- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आंगनबाडी कार्यकर्ता को कारण बताओ...
आंगनबाडी कार्यकर्ता को कारण बताओ नोटिस जारी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला कार्यक्रम अधिकारी ऊदल सिंह ठाकुर ने बाल विकास परियोजना अजयगढ अंतर्गत आंगनबाडी केन्द्र बीहर चौकी की आंगनबाडी कार्यकर्ता अनीता पटेल को केन्द्र में अव्यवस्थाएं व अनियमितता मिलने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही आंगनबाडी केन्द्र के अनियमित संचालन होने से पद से पृथक करने की कार्यवाही के संबंध में जारी नोटिस के तहत तीन दिवस में लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। विगत 18 अगस्त को भ्रमण के दौरान केन्द्र में आंगनबाडी सहायिका उपस्थित पाई गई थी। ग्रामवासियों द्वारा आंगनबाडी कार्यकर्ता के बारे में अवगत कराया गया कि वह अन्य ग्राम में निवास करती हैं और माह में कभी.कभार ही केन्द्र पर उपस्थित होती हैंए जिससे विभाग की सेवाओं व योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को नहीं मिल पा रहा है।
Created On :   25 Aug 2022 4:21 PM IST