कार्यपालन यंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी

Show cause notice issued to Executive Engineer
कार्यपालन यंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी
पन्ना कार्यपालन यंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार मिश्र ने त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव अंतर्गत प्रथम चरण के मतदान के दौरान विद्युत प्रदाय की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित नहीं करने पर म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री प्रशांत वैद्य को कारण बताओ नोटिस जारी कर तत्काल जवाब मांगा है। निर्वाचन के दौरान 24 जून को विभिन्न ग्रामों में विद्युत प्रदाय अवरोध रहने और 25 जून को भी मतदान एवं मतगणना कार्य के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति नहीं होने के कारण चुनाव कार्य में कठिनाई का सामना करना पडा। निर्वाचन के महत्वपूर्ण कार्य में कार्यपालन यंत्री की घोर उदासीनता और राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का उल्लंघन होने पर नोटिस जारी करने की कार्यवाही की गई है।

Created On :   28 Jun 2022 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story