अवकाश नहीं होने के बावजूद स्कूलों में बंद ताले के मामले में 13 शिक्षकों को शो काज जारी

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
शहडोल अवकाश नहीं होने के बावजूद स्कूलों में बंद ताले के मामले में 13 शिक्षकों को शो काज जारी

डिजिटल डेस्क,शहडोल। अवकाश नहीं होने के बावजूद स्कूलों के ताले नहीं खोले जाने के मामले में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य द्वारा विकासखंड बुढ़ार के 13 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। गौरतलब है कि मकर संक्रांति पर 14 जनवरी को अवकाश घोषित नहीं होने के बावजूद विकासखंड के कई स्कूलों में ताले नहीं खुले। कई स्कूलों के ताले खुले भी तो 12 बजे के बाद स्कूल बंद कर दिया गया। इस स्थिति को दैनिक भास्कर द्वारा 15 जनवरी के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। इसको गंभीरता से लेते हुए सहायक आयुक्त द्वारा नोटिस जारी की गई है। जिन शिक्षकों को नोटिस जारी हुई है उनमें गलहथा स्कूल के सहायक शिक्षक बबुआ सिंह, बलभद्रपुर की संगीता द्विवेदी, नवाटोला के लल्लू सिंह, फूलमती, मौहारटोला के ललन केवट, सियाराम सिंह, मंटोलिया के शिवप्रसाद जोगी, घुनघुटा के इंद्र बहादुर सिंह, गुन्नू बाई, ढाखर के सुमेर सिंह, दीनदयाल प्रजापति छतई, केशव सिंह खरतोरा तथा सरईडीह के सहायक शिक्षक गणेश सिंह शामिल है। कारण बताओ नोटिस में 3 दिन के भीतर जवाब चाहा गया है।
 

Created On :   19 Jan 2023 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story