हमारा सरोवर हमारी धरोहर के तहत तालाब में किया श्रमदान

Shramdaan done in the pond under our lake, our heritage
हमारा सरोवर हमारी धरोहर के तहत तालाब में किया श्रमदान
पन्ना हमारा सरोवर हमारी धरोहर के तहत तालाब में किया श्रमदान

डिजिटल डेस्क,पन्ना ।पौधरोपण उपरांत हमारा सरोवर हमारी धरोहर के तहत जलाशय स्वच्छता के लिए श्रमदान किया गया। इस अवसर पर संगठन के सदस्यों ने कहा कि पन्ना जिला जल अभाव ग्रस्त घोषित हो चुका है जिले में पानी की भारी समस्या उत्पन्न हो रही है क्योंकि इस वर्ष अल्प वर्षा की वजह से जलाशय पर्याप्त जल से नहीं भर सके थे। इस दौरान महाराज सागर तालाब की जलकुंभी निकाली गई और प्रतिदिन एक घंटे का समय जलाशय स्वच्छता के लिए निकालने की बात कही और अन्य लोगों को भी संदेश देते हुए जलाशय स्वच्छता के लिए श्रमदान की अपील की।

Created On :   8 March 2022 1:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story