हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव

Shri Krishna birth anniversary celebrated with gaiety
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव
पन्ना हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव

डिजिटल डेस्क ,पन्ना। सिमरिया में विश्व कल्याण की कामना को लेकर नगर के प्रतिष्ठित बिलैया परिवार में चल रही श्रीमद् भागवत महापुराण नवाह परायण कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन 17 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित हो रही है। जिसमें कथा के दौरान कथावाचक वेदव्यास स्वरूप पंडित धीरेंद्र त्रिपाठी, पंडित रामभगत त्रिपाठी द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव प्रसंग की सुंदर प्रस्तुति की गई। कथा वाचक श्री त्रिपाठी ने कहा कि जब-जब इस धरा धाम पर आसुरी शक्तियों का अत्याचार चरम सीमा पर पहुंचने लगता है चारों तरफ  हाहाकार मर जाता है। भक्तों को जीना दुर्लभ हो जाता है तब-तब परमात्मा आवश्यकतानुसार नाना प्रकार के रूप धारण कर अवतरित होते हैं और आसुरी शक्तियों को समाप्त कर भक्तों की रक्षा करते हुए धर्म की पुन: स्थापना करते हैं। इसी तरह परमात्मा के सभी जन्मों का वर्णन करते हुए श्री कृष्ण जन्म महोत्सव की सुंदर प्रस्तुति की गई। जिसे सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गए बधाई गीतों पर सभी थिरकने लगे। माताओं बहिनों ने भी सुंदर बधाई गीतों की प्रस्तुति दी। कथा में श्री त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि जो हमारे कई जन्मों के पुण्य उदय होते हैं तब-तब हमें भागवत कथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त होता है। कथा के श्रवण मात्र से ही कई पीढियों का उद्धार हो जाता है साथ ही निरंतर कथा श्रवण एवं सत्संग करने से समाज में रहने और जीने का ढंग प्राप्त होता है। जिससे मानव दूसरे को सुख देते हुए अपना जीवन यापन करने लगते हैं। गोस्वामी तुलसीदास जी ने लिखा भी है परहित सरिस धर्म नहिं भाई पर पीड़ा सम नहिं अधिमाई। बिलैया परिवार सहित समस्त गुप्ता परिवार सिमरिया ने समस्त कथा श्रोताओं श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए नियमित कथा श्रवण हेतु पधारने की अपील की है। 

Created On :   23 Feb 2022 11:11 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story