श्रीमद् भागवत कथा और ज्ञानेश्वरी पारायण प्रारम्भ

Shrimad Bhagwat Katha and Dnyaneshwari Parayan started in Sangrampur
श्रीमद् भागवत कथा और ज्ञानेश्वरी पारायण प्रारम्भ
संग्रामपुर श्रीमद् भागवत कथा और ज्ञानेश्वरी पारायण प्रारम्भ

डिजिटल डेस्क, सांग्रामपुर पातुर्डा बु। संग्रामपुर शहर के प्राचीन श्री विठ्ठल, रुख्मीणी मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा वर्धापन दिन अवसर पर सभी संतों  के आशीर्वाद से श्रीमद भागवत कथा एवं ज्ञानेश्वरी पारायण का आयोजन किया गया। शहर के  प्राचिन श्री विठ्ठल रुख्मीणी मंदिर का जिर्णोद्धार एव श्री विठ्ठल, रुख्मिणी मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा कर हर साल की तरह इस साल भी 12 मार्च से  19 मार्च तक हभप एकनाथ महाराज पाचमासे गुरुजी के मार्गदर्शन में श्रीमद् भागवत कथा एवं ज्ञानेश्वरी  पारायण तथा हरिनाम कीर्तन सप्ताह का आयोजन किया गया है। जिसमें रोज सुबह काकडा आरती, ज्ञानेश्वरी पारायण एवं दोपहर भागवत कथा, तथा शाम के  समय  हरिपाठ श्री विठ्ठल रुख्मीणी मंदिर में होने वाला है। हर रोज साप्ताहक बााजर के भव्य  मैदान  पर रात के समय हरिकीर्तन होगा। 

भागवत प्रवक्ता हभप संदिप महाराज गिऱ्हे(व्याला) के अमृत वाणी से भागवत कथा होगी। ज्ञानेश्वरी पारायण के व्यासपीठ हभप एकनाथ महाराज पाचमासे गुरुजी एवं हभप प्रशांत महाराज तायडे(संग्रामपुरकर) का रहेगा। 

Created On :   13 March 2023 3:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story