झालाडुमरी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा

Shrimad Bhagwat Katha going on in Jhaladumri
झालाडुमरी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा
पन्ना झालाडुमरी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा

डिजिटल डेस्क पन्ना। तहसील क्षेत्र रैपुरा अंतर्गत ग्राम झालाडुमरी में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन सम्पन्न हो रहा है। आज ३१ जनवरी को भगवत कथा वाचक पंडित विजय कुमार शास्त्री द्वारा भगवान नरसिंह की कथा का विस्तार से वर्णन किया गया। भक्त प्रहलाद की प्रभु के प्रति भक्ति का वर्णन करते हुए कहा गया कि भक्त प्रहलाद असुरों के साथ रहकर भी भगवान की भक्ति के प्रति अटल थे। आज श्रीमद् भागवत कथा में कथा श्रवणपान करने के लिए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के पूर्व चेयरमैन संजय नगायच सहित डॉ. रजनीश शास्त्री, रैपुरा सरपंच विजय मोदी, पंडित दीनदयाल शर्मा, धु्रव सिंह लोधी, राजू खमपरिया, मुन्ना राजा ग्राम मंनकी, कमल तिवारी, मगन अग्रवाल, केशव नामदेव, अरुण जैन एवं सैकड़ों की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे। 

Created On :   1 Feb 2022 12:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story