लाउड स्पीकर जब्त करने पहुँचे एसआई से झूमा-झपटी

SI reached to seize loud speaker -Case registered
लाउड स्पीकर जब्त करने पहुँचे एसआई से झूमा-झपटी
लाउड स्पीकर जब्त करने पहुँचे एसआई से झूमा-झपटी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मझौली थाना क्षेत्र के ग्राम पौनिया में बीती रात 3 बजे तेज आवाज में लाउड स्पीकर बजाकर लोगोंं को परेशानी में डाले जाने की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर लाउड स्पीकर बंद कराया और ध्वनि प्रदूषण करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज किया। सुबह पुलिस टीम जब लाउड स्पीकर जब्त करने पहुँची तो आरोपी और उसकी पत्नी ने एसआई व पुलिस टीम से अभद्रता कर झूमा-झपटी कर कार्रवाई का विरोध किया। इस घटना के बाद उनके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

  सूत्रों के अनुसार बीती रात पुलिस पेट्रोलिंग टीम से ग्रामीणों ने शिकायत कर बताया था कि गाँव का सुंदर सिंह रोज रात में तेज आवाज लाउड स्पीकर बजाता है जिससे उन्हें परेशानी होती है। पुलिस पहुँची तो देखा कि दो बड़े लाउड स्पीकर बज रहे थे। पुलिस ने उसे स्पीकर बंद करने कहा तो वह विवाद करने लगा। स्पीकर पेड़ पर टँगे होने के कारण रात में जब्ती नहीं हो सकी और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। मंगलवार को उक्त मामले को लेकर इंद्राना चौकी प्रभारी राजेश धुर्वे अपने स्टाफ के साथ स्पीकर जब्ती करने पहुँचे तो वहाँ पर सुंदर सिंह व उसकी पत्नी शिवरानी ने गाली-गलौज की और एसआई व पुलिस टीम के साथ झूमा-झपटी कर अभद्रता की। इस घटना को लेकर पुलिस ने धारा 186, 353, 294, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।

Created On :   6 May 2020 3:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story