- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बीमार पत्नी ने लगा ली फांसी - दुखी...
बीमार पत्नी ने लगा ली फांसी - दुखी पति ने भी दे दी जान
डिजिटल डेस्क जबलपुर । सिहोरा थाना क्षेत्र के ग्राम बटरंगी में रहने वाले एक दम्पति ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की खबर लगने पर क्षेत्रीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और मर्ग कायम कर प्रकरण की जाँच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जाँच में पता चला है कि महिला बीमारी से परेशान थी और उसने पहले फाँसी लगाई, पत्नी की मौत से व्यथित होकर पति ने भी फाँसी लगाकर जान दे दी।
सूत्रों के अनुसार बटरंगी निवासी श्रीमती प्रेमवती पटैल उम्र 50 वर्ष ने थाने में सूचना देकर बताया कि बीती शाम वह अपने खेत में उड़द की फसल देखने के लिए गयी थी। खेत में ही उसका बेटा विनोद पटैल उम्र 30 वर्ष भी था और बहू रागिनी उम्र 27 वर्ष घर पर अकेली थी। उसके खेत पहुँचने के बाद बेटा विनोद खेत से चला गया था। देर शाम वह घर वापस लौटी और बेटे के कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो बेटा-बहू नजर नहीं आये। अंदर वाले कमरे में पहुँची तो देखा कि पटौहा में बेटा गमछा का फंदा बनाकर व बहू रागिनी साड़ी के फंदे पर झूल रही थी, दोनों की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण जाँच में लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतका रागिनी और उसके पति के बीच मधुर संबंध थे। पत्नी शुगर की बीमारी से परेशान थी संभवत: इसी से तंग आकर उसने फाँसी लगा ली और उसकी मौत के गम में पति ने भी फाँसी लगा ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण जाँच में लिया है।
Created On :   24 April 2020 3:19 PM IST