- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सिक्किम के सीएम ने तारीफ की जबलपुर...
सिक्किम के सीएम ने तारीफ की जबलपुर के अधिकारियों की - मुख्यमंत्री को लिखा पत्र , माना आभार
डिजिटल डेस्क जबलपुर । सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमंग जबलपुर के अधिकारियों की संवेदनशीलता से इस कदर प्रभावित हुए कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा और उनके प्रति आभार जाहिर किया। सिक्किम के मुख्यमंत्री ने पूरी घटना का हवाला देते हुए जबलपुर कलेक्टर और एसडीएम गोरखपुर के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
जानकारी के अनुसार लेफ्टिनेंट चन्द्रा सुब्बा और बिष्णु माया सुब्बा वड़ोदरा, गुजरात से एनजेपी, सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल से अपने गृह नगर सिक्किम के लिए यात्रा कर रहे थे। इस दौरान कटनी में अचानक चन्द्रा सुब्बा की तबियत खराब हो गई। स्थानीय जिला प्रशासन ने उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इधर जबलपुर कलेक्टर भरत यादव ने सक्रियता दिखाते हुए डेंगू से पीडि़त चन्द्रा सुब्बा का बेहतर उपचार कराने कटनी के एडीएम श्री साकेत को निर्देशित किया। राहत न मिलने पर उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।
एसडीएम परिवार की तरह पेश आए
एसडीएम आशीष पांडे ने एक परिवार के सदस्य की तरह अंतिम संस्कार के लिए सभी औपचारिकताएँ पूरी कीं। श्री पांडे ने चन्द्रा सुब्बा की बहन बिष्णु माया सुब्बा को भी दो दिनों के लिए जबलपुर में रुकने की व्यवस्था कराई और बाद में उन्हें दिल्ली भेजने में मदद की। सिक्किम सीएम ने आखिर में शिवराज सिंह को लिखा है कि मैं आपकी सरकार और ऐसे गतिशील अधिकारियों को धन्यवाद देना चाहता हूँ जो जरूरत के समय समर्थन देने के लिए आगे आए।
Created On :   21 May 2020 2:22 PM IST