सिंगल रेलिंग की पुलिया में अनेकों हादसों के बाद भी नहीं हुआ सुधार

Single railing culvert did not improve even after many accidents
सिंगल रेलिंग की पुलिया में अनेकों हादसों के बाद भी नहीं हुआ सुधार
पन्ना सिंगल रेलिंग की पुलिया में अनेकों हादसों के बाद भी नहीं हुआ सुधार

डिजिटल डेस्क पन्ना। जिले की खतरे की सडक़ में अनेकों हादसों के बाद भी सुधार नहीं होने से यहां हमेशा हादसों का खतरा बना रहता है। मामला स्टेट हाईवे पन्ना-कटनी रोड का है जहां जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर अकोला टोल टैक्स से चंद कदमों पर सिंगल रेलिंग वाली लंबी पुलिया जहां जरा सी चूक वाहन को सीधे खाई में पहुंचती है। इस पुलिया में अनेकों हादसे हो चुके हैं सबसे ज्यादा खतरा रात के वक्त होता है यहां दाएं तरफ रेलिंग है पर बाएं तरफ  की रेलिंग काफी समय पूर्व ध्वस्त हो चुकी है। जिससे क्रॉसिंग के समय वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। कई हादसों के बावजूद यहां सुधार का कोई कार्य नहीं करवाया गया जबकि मध्यप्रदेश शासन गृह मंत्रालय और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर दुर्घटनाएं रोकने के प्रयास करने हेतु परिवहन विभाग यातायात विभाग और पुलिस विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिनके द्वारा शहरी क्षेत्र में तो ब्रेकर इत्यादि लगवाए जाते हैं पर बाहरी क्षेत्र की सडक़ों में दुर्घटनाओं को रोकने के प्रयास नहीं होने से दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है और आए दिन वाहन टकराने और पलटने के मामले सामने आ रहे हैं। 

Created On :   31 Jan 2022 1:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story