अर्थी में थी बहन और भाई ने कोरे स्टांप में अंगूठा लगाकर हड़प ली जमीन, तीन को जेल

Sister and brother in the bier were grabbed land by putting a thumb in a blank stamp, three were jailed
अर्थी में थी बहन और भाई ने कोरे स्टांप में अंगूठा लगाकर हड़प ली जमीन, तीन को जेल
अर्थी में थी बहन और भाई ने कोरे स्टांप में अंगूठा लगाकर हड़प ली जमीन, तीन को जेल


 डिजिटल डेस्क सिवनी। जमीन के लिए रिश्तेनातों का कोई खून कर रहा है, तो कोई हथकंडे अपनाने में आमादा है। कुछ ऐसी ही घटना  कान्हीवाड़ा के जामनुटोला गांव में सामने आई है। यहां पर एक भाई ने अपनी बहन को मरने के बाद भी लाश का सहारा लेकर फर्जीवाड़ा कर डाला। उसने बहन की अर्थी निकलने के दौरान ही लाश से  कोरे स्टांप पर अंगूठा लगा लिया और फर्जी वसीयतनामा के कागजात तैयार कर जमीन हड़प ली लेकिन बाद में सच सामने आया तो जेल की हवा खानी पड़ी।
ये है मामला-
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कलिया बाई प्रजापति की मौत 17 जनवरी 2019 को हो गई थी।  कलिया के नाम से छह एकड़ जमीन थी लेकिन उसने अपने जिंदा रहने के दौरान किसी को नहीं दी। उस जमीन को हथियाने के लिए उसके भाई डब्बल प्रजापति (60) और भतीजे शिवनाथ प्रजापति(32) व शिवप्रसाद पिता भूरा प्रजापति(40)  षडंयंत्र रचते रहे। जमीन किसी भी तरह से उनके नाम हो जाए इसके लिए वे सभी हथकंडे अपनाने के लिए तैयार थे।
अर्थी उठने के दौरान लिया अंगूठा-
कलिया बाई की मौत 17जनवरी को हो गई थी। तभी तीनों आरोपियों ने सोचा कि अब क्या किया जाए।उन्होंने कोरे स्टांप ला लिया। श्मशान तक लाश पहुंचने के पहले ही तीनों ने लाश से हाथ को उठाकर अंगूठा कोरे स्टांप में लगवा लिया। यह पूरा काम अर्थी निकलने के दौरान ही कर लिया।
कोर्ट में लगाए फर्जी दस्तावेज-
मृतिका के स्वामित्व की 6 एकड़ जमीन को आरोपियों के नाम स्थानांतरित करने के लिए तीनों ने न्यायालय में फर्जी दस्तावेज असली के रूप में आवेदन में लगाए गए। इस मामले को लेकर कलिया बाई के भतीजे नथाराम पिता मनोहर प्रजापति ने पुलिस को शिकायत की थी। पूरी जांच पड़ताल के बाद फर्जीवाड़ा सामने आ गया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 467,468, 471, 34 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Created On :   12 Dec 2019 8:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story