- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बहन ने मोबाइल नहीं दिया तो भाई ने...
बहन ने मोबाइल नहीं दिया तो भाई ने लगा ली फांसी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। मोबाइल को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने फांसी लगा ली। मामला बुधवार को कलमना थाने में दर्ज किया गया है। भरतवाड़ा रोड निवासी रत्नदीप उर्फ कौशिक सुभाष गणवीर (21) मजदूरी करता था। फिलहाल लाकडाउन के कारण काम धंधे-बंद होने से रत्नदीप घर में ही रह रहा था। मंगलवार की रात में रत्नदीप ने अपनी बहन से उसका मोबाइल फोन मांगा। बहन ने यह कहकर अपना मोबाइल रत्नदीप को देने से मना कर दिया कि उसकी इंजीनियरिंग की पढ़ाई ऑनलाइन जारी रहती है, इस कारण वह अपना मोबाइल उसे नहीं दे सकती है। हालांकि रत्नदीप के पास भी उसका मोबाइल है, लेकिन थोड़ी देर के लिए वह बहन का मोबाइल मांग रहा था। इस बात को लेकर भाई-बहन में विवाद हो गया।
बुधवार की सुबह नींद से उठने के बाद रत्नदीप ने फिर बहन से मोबाइल की मांग की। उसने देने से मना किया तो रत्नदीप ने आत्महत्या की धमकी दी और खुद को कमरे में बंद कर लिया। घर वालों ने उसकी धमकी को मजाक में लिया। बहुत देर बाद भी जब रत्नदीप ने दरवाजा नहीं खोला तो उसे आवाज दी गई। प्रतिसाद नहीं मिलने से दरवाजा तोड़ा गया, तो सामने का दृश्य देखकर घर वालों के होश उड़ गए। रत्नदीप ने सीलिंग फैन से दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली थी। प्रकरण दर्ज िकया गया है।
Created On :   16 April 2020 12:00 PM IST