- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रज्जाक कहाँ से कमाई कितनी दौलत, पता...
रज्जाक कहाँ से कमाई कितनी दौलत, पता लगाने में जुटी एसआईटी
डिजिटल डेस्क जबलपुर।ओमती थाना क्षेत्र स्थित नया मोहल्ला निवासी हिस्ट्रीशीटर से हथियारों का जखीरा बरामद होने के बाद गठित की गई एसआईटी ने अपनी जाँच का दायरा बढ़ा दिया है। जाँच टीम द्वारा रज्जाक और उसके परिवार की वैध व अवैध सम्पत्तियों का पता लगाया जा रहा है। एसआईटी के अनुसार अपने रसूख व अपराधों के दम पर रज्जाक व उसके परिवार के सदस्योंं ने काफी सम्पत्ति जुटाई है। उधर सोमवार शाम पुलिस टीम सरताज की गिरफ्तारी के लिए फिर से रज्जाक के घर पहुँची तो वहाँ पर ताला लटका हुआ था। वहीं अन्य गुर्गे भी भूमिगत हो गये हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक जाँच में एसआईटी को जो सबूत मिले हैं, उसके मुताबिक अब्दुल रज्जाक की नरसिंहपुर के राकई, कटनी, अनूपपुर के अलावा देश के कई शहरों में और विदेशों तक में चल-अचल सम्पत्ति होने की जानकारी लगी है। कुछ अचल सम्पत्ति दूसरों के नाम पर तक दर्ज बताई जा रही है। कुछ तथ्यों के आधार पर एसआईटी अब इनकी पतासाजी में जुटी है। साथ ही रज्जाक द्वारा वर्ष 91 के बाद से जो अपराध किए थे उनमें उनका साथी कौन था, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है।
सीसीटीवी से खुलेगा राज
एसआईटी द्वारा अब्दुल रज्जाक की गिरफ्तारी के दौरान घर से सीसीटीवी फुटेज व डीवीआर भी जब्त की गई थी। इसकी जाँच कर यह पता लगाया जा रहा है कि रज्जाक से मिलने के लिए किसका आना-जाना होता था। इसके साथ ही और भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां उजागर होने की संभावना है।
गुर्गों की सघन तलाश
जानकारों के अनुसार रविवार को ओमती थाने में रज्जाक के गुर्गों के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की गई है। उसके बाद से पुलिस अब गुर्गों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। सोमवार की शाम को पुलिस टीम ने नया मोहल्ला में दबिश दी, लेकिन वहाँ कोई नहीं मिला। घर पर ताला पड़ा हुआ था। इस दौरान पुलिस को सरताज के शहर से बाहर होने की जानकारी लगी है। वहीं कुछ अन्य समर्थक व रिश्तेदार भी अपने घरों में ताला लगाकर गायब हो गए हैं।
डीजीपी ने की कार्रवाई की समीक्षा
हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक की गिरफ्तारी की जानकारी लगने पर प्रदेश पुलिस के मुखिया, पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंटेलिजेंस आदर्श कटियार और पुलिस मुख्यालय में पदस्थ आईजी मकरंद देउस्कर रविवार रात अचानक जबलपुर पहुँचे। उन्होंने यहाँ प्रकरण की समीक्षा की। सभी अधिकारी बालाघाट से होकर जबलपुर पहुँचे थे और रात में भोपाल रवाना हो गए। यहाँ वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा एसपी सिद्धार्थ बहुुगुणा को इस मामले में शामिल रज्जाक समर्थकों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने व किसी भी अपराधी को नहीं बख्शे जाने के लिए निर्देशित किया है।
Created On :   31 Aug 2021 12:15 AM IST