नपा में जोड़ी गई छ: पंचयातों को लाभ मिले शासन से जुड़ी योजनाओं का लाभ

Six Panchyatos added in NAPA get the benefit of government policies
नपा में जोड़ी गई छ: पंचयातों को लाभ मिले शासन से जुड़ी योजनाओं का लाभ
पन्ना नपा में जोड़ी गई छ: पंचयातों को लाभ मिले शासन से जुड़ी योजनाओं का लाभ

डिजिटल डेस्क ,पन्ना। नगर पालिका परिषद पन्ना के मुख्य नगर पालिका अधिकारी यशवंत वर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये जानकारी दी है कि प्रदेश शासन के खनिज साधन एवं श्रम विभाग के मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के प्रयासो से नगर पालिका की सीमावृद्धि करते हुये  0 6 ग्राम पंचायतो मोहनपुरवा, गहरा एनएमडीसी, कुंजवन, पुराना पन्ना, रानीबाग,पुरूशोतमपुर एवं जनकपुर को नगर पालिका मे शामिल किया गया है । शामिल की गई ग्रामपंचायतो के  शहवासियो को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)का लाभ नही मिल पा रहा था। मंत्री श्री सिंह द्वारा  निर्देश दिये गये है कि समस्त जोड़ी गई ग्राम पंचायतो के कच्चे मकानो का सर्वे कर तीन दिवस के अंदर पात्र हितग्रहियो के आवेदन पत्र प्राप्त कर तथा प्राप्त आवेदनो का अनुमोदन कराकर सूची शासन को भेजी जावे जिससे प्रधानमंत्री आवास से वंचित पात्र हितग्रहियो को लाभ मिल सके।

Created On :   22 Jan 2022 11:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story