महाविद्यालयों में प्रवेश के लिये छठवें चरण की प्रक्रिया प्रारंभ

Sixth phase process started for admission in colleges
महाविद्यालयों में प्रवेश के लिये छठवें चरण की प्रक्रिया प्रारंभ
पन्ना महाविद्यालयों में प्रवेश के लिये छठवें चरण की प्रक्रिया प्रारंभ

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम तथा स्नाकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिये सीएलसी छटवें चरण की प्रक्रिया आज २३ अगस्त  से प्रारंभ हो रही है। कार्यक्रम अनुसार नवीन पंजीयन एवं निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत करने षष्टम चरण के सीएलसी प्रवेश प्रक्रिया में नवीन आवेदकों को पंजीयन कराना अनिर्वाय होगा। आवेदन प्रारूप उच्च शिक्षा विभाग के नवीन निर्देश एमीआनलाइन पोर्टल पर तथा महाविद्यालय में नि:शुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। उक्त कार्यवाही २३ से २५ अगस्त तक निर्धारित की गई है आवेदको को सत्यापन हेतु सहायता केन्द्र में जाने की आवश्यकता नही है किन्तु जिन आवेदकों को त्रुटि सुधार हेतु संदेश प्रेषित किया है उन्हें निकटतम सहायता केन्द्र में सुधार करवाना होगा। उक्त कार्यवाही २६ अगस्त से २८ अगस्त २०२२ की अवधि में संपन्न होगी आवेदक निर्धारित प्रारूप से इच्छानुसार एक से अधिक महाविद्यालय में भी आवेदन जमा कर सकेगें। आवेदन के साथ कोई भी दस्तावेज संलग्न नही करेगें। उक्त कार्यवाही के लिये २३ अगस्त से २५ अगस्त का समय निर्धारिात किया गया है। आनलाइन सीएलसी चरण प्रक्रिया में महाविद्यालयो द्वारा प्रवीण सूची तैयार कर लागइन तथा महाविद्यालय सूचना पोर्टल पर प्रदर्शित करना होगा। इसके साथ शुल्क जमा करने के लिये विद्यार्थियों के लिये लिंक बननाी होगी। यह कार्यवाही महाविद्यालय के द्वारा २९ अगस्त को की जायेगी। आंवटित महाविद्यालय में आन लाइन प्रवेश शुल्क का भुगतान ३० अगस्त वा ३१ अगस्त को होगा। 
छत्रसाल महाविद्यालय मेंं प्रवेश के लिये रिक्त है इतनी संख्या में सीटें
जिले के नोड्ल कालेज शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष तथा स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में रिक्त सीटों को लेकर जो जानकारी प्राप्त हुई है स्नातक कला में ०६, वाणिज्य में ५४, जीवविज्ञान  में ६१, गणित में ४८ तथा स्नातकोत्तर कक्षा में अर्थशास्त्र में ०५, अंग्रेजी में ५२, हिन्दी में ०३, इतिहास में ०२, राजनैतिक विज्ञान में ०१,कार्मस में ६१, वनस्पति शास्त्र में ३७, रसायनशास्त्र में ०१ गणित मेें २७, भौतिक शास्त्र में ६१,जन्तु विज्ञान में ६० सीटे रिक्त है।

Created On :   24 Aug 2022 3:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story