- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कौशल्य विकास निदेशालय बना...
कौशल्य विकास निदेशालय बना आयुक्तालय, ठाकरे सरकार ने बदला नाम
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य की महाविकास आघाडी सरकार ने कौशल्य विकास, रोजगार व उद्यमिता निदेशालय का नाम बदलकर कौशल्य विकास, रोजगार व उद्यमिता आयुक्तालय कर दिया है। साथ ही संबंधित कार्यालयों और पदों के पदनाम में भी बदलाव किया गया है। इसके अनुसार आयुक्तालय में उपनिदेशक पद को अब उप आयुक्त और सहायक निदेशक पद को सहायक आयुक्त के नाम से जाना जाएगा। सरकार के कौशल्य विकास व उद्यमिता विभाग की ओर से इस संबंध में शासनादेश जारी किया गया है। शासनादेश के अनुसार जिन पदों के नाम में बदलाव हुआ है उन पदों के सेवा प्रवेश के नियम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
सरकार का कहना है कि कौशल्य विकास, रोजगार व उद्यमिता निदेशालय के विभाग प्रमुख आयुक्त होते हैं। इसलिए प्रशासनिक सुलभता के लिए कौशल्य विकास, रोजगार व उद्यमिता निदेशालय का नाम कौशल्य विकास, रोजगार व उद्यमिता आयुक्तालय करने की मान्यता सरकार ने दी है। इससे पहले 15 जनवरी 2015 को तत्कालीन भाजपा सरकार ने रोजगार व स्वयंरोजगार विभाग का नाम बदलकर कौशल्य विकास व उद्यमिता विभाग कर दिया था। इसके साथ ही रोजगार व स्वयंरोजगार निदेशालय का नामकरण कौशल्य विकास, रोजगार व उद्यमिता निदेशालय किया गया था।
Created On :   25 Dec 2019 6:08 PM IST