- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- समर्थन मूल्य पर गेहँू बेचने के लिये...
समर्थन मूल्य पर गेहँू बेचने के लिये स्लाट बुकिंग शुरू
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूँ की खरीदी के लिये तैयारी शुरू हो गई है। किसानों को इस बार मोबाइल पर मैसेज नही आयेगें बल्कि उपज जमा करने के लिये अपनी सुविधानुसार स्लाट बुक करके अपनी उपज बेच सकेगें। गुरूवार दिनांक २३ मार्च से स्लाट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है इस साल जिले में समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के लिये ३५९०६ किसानों ने पंजीयन कराया है। जिला आपूर्ति अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार खरीदी के लिये ४० केन्द्र बनाये जा चुके है और केन्द्र बनाये जाने को लेकर कार्यवाही प्रचलन में है। किसान केन्द्र में पहँुचकर स्लाट बुकिंग करा सकेंगें इसके अलावा स्लाट बुकिंग के लिये उपार्जन के पोर्टल पर आनलाईन की सुविधा भी रहेगी। बताया गया है कि कृषकों को अपनी उपज विक्रय करने के लिये स्लाट बुकिंग का समय दो पारी में सुबह ०९ बजे से दोपहर ०१ बजे एवं दोपहर ०२ बजे शाम ०६ बजे तक का समय रहेगा। इसमें से एक पारी का चयन किया जायेगा। उपार्जन का कार्य सोमवार से शुक्रवार तक किया जायेगा। उपज विक्रय के लिये इसी अवधी की स्लाट बुकिंग की जा सकेगी। कृषक द्वारा उपज विक्रय के लिये अगामी सात दिनों में फसल विक्रय के लिये इस अवधि के लिये स्लाट बुकिंग की जा सकेगी। कृषक द्वारा उपज विक्रय हेतु तहसील अंतर्गत जहां कृषक की भूमि है किसी भी उपार्जन केन्द्र का चयन किया जा सकेगा। कृषक की भूमि एक से अधिक तहसील में स्थित होने पर उसके द्वारा किसी एक तहसील के उपार्जन केन्द्र का चयन किया जा सकेगा। जहां पर पंजीकृत भूमि की उपज का विक्रय किया जा सकेगा। पन्ना जिले मे ंगेहूं की खरीदी का कार्य ०४ अप्रैल से शुरू होगा।
पोर्टल पर होगी तौल क्षमता का निर्धारण
प्रत्येक उपार्जन केन्द्र पर गेहॅंू की तौल क्षमता का निर्धारण पोर्टल पर किया जा सकेगा। ई-उपार्जन पंजीकृत,सत्यापित कृषक द्वारा स्वयं के मोबाइल, एपीआनलाईन, सीएससी,लोक सेवा केन्द्र, इन्टरनेट कैफे, उपार्जन केन्द्र से स्लाट की बुकिंग की जायेगी। स्लाट बुकिंग के समय कृषक की विक्रय योग्य की मात्रा प्रदर्शित की जायेगी। जिसमें कृषक द्वारा वास्तविक विक्रय योग्य कुल अनुमानित मात्रा की प्रवष्टि करनी होगी इस मात्रा अनुसार ही कृषक उपज खरीदी जा सकेगी। निर्धारित दिवस में उपार्जन केन्द्र की तौल क्षमता अनुसार स्लाट बुक होने पर कृषक को आगामी रिक्त क्षमता वाले दिवस हेतु स्लाट बुक करना होगा। कृषक द्वारा स्लाट बुकिंग के उपरांत उपार्जन केन्द्र का नाम,विक्रय योग्य मात्रा एवं विक्रय की दिनांक एसएमएस के माध्यम से सूचित की जायेगी तथा इसका प्रिंट भी निकाला जा सकेगा।
सम्पूर्ण स्लाट बुकिंग एक समय के लिये होगी
कृषक द्वारा विक्रय की जानी वाली सम्पूर्ण उपज की स्लाट बुकिंग एक समय में करनी होगी। आंशिक स्लाट बुकिंग/आंशिक विक्रय नही किया जा सकेगा। कृषक द्वारा निर्धारित उपार्जन केन्द्र पर स्लाट बुकिंग के उपरांत अन्य केन्द्र पर कृषक पंजीयन परिवर्तन स्थानांतरण की सुविधा नही होगी। स्लाट की वैधता अवधि तीन कार्य दिवस होगी।
Created On :   26 March 2022 5:03 PM IST