प्रहलाद लोधी के खिलाफ सुको में एसएलपी दायर कर सकती है सरकार

SLP in Suco may file government against Prahlad Lodhi
प्रहलाद लोधी के खिलाफ सुको में एसएलपी दायर कर सकती है सरकार
प्रहलाद लोधी के खिलाफ सुको में एसएलपी दायर कर सकती है सरकार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पन्ना की पवई विधानसभा सीट से भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी को हुई दो साल की सजा पर हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई रोक के खिलाफ प्रदेश सरकार बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दायर कर सकती है। इसके लिए मंगलवार को तैयारियां लगभग अंतिम चरण में थीं। यदि किन्ही कारणों से एसएलपी बुधवार को फाईल न हुई तो गुरुवार को वह हर हाल में दायर कर दी जाएगी। एसएलपी की तैयारी प्रदेश के महाधिवक्ता शशांक शेखर की निगरानी में की जा रही, जो मंगलवार को भोपाल में थे।
गौरतलब है कि तहसीलदार से वर्ष 2014 में मारपीट और बलवे करने के आरोप में राजधानी की विशेष अदालत ने विगत 31 अक्टूबर को भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी को दो साल की सजा सुनाई थी। निर्वाचित विधायक को हुई सजा के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने 2 नवम्बर को श्री लोधी अयोग्य घोषित करके पवई विधानसभा की सीट रिक्त घोषित कर दी थी। इसके बाद विशेष अदालत द्वारा दी गई सजा पर हाईकोर्ट के जस्टिस विष्णु प्रताप सिंह चौहान ने विगत 8 नवम्बर को रोक लगा दी थी। हाईकोर्ट के इस अंतरिम आदेश को राज्य सरकार ने चुनौती देने का निर्णय लिया है। पता चला है कि मंगलवार को महाधिवक्ता ने संबंधित अधिकारियों से एसएलपी के मुद्दे पर चर्चा भी की। तैयारियां अंतिम चरण में होने से माना जा रहा है कि एसएलपी बुधवार को दायर हो सकती है।

Created On :   13 Nov 2019 12:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story