- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- प्रहलाद लोधी के खिलाफ सुको में आज...
प्रहलाद लोधी के खिलाफ सुको में आज दायर होगी एसएलपी
विधायक लोधी को हुई सजा पर हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई रोक को राज्य सरकार दे रही है चुनौती
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पन्ना की पवई विधानसभा सीट से भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी को हुई दो साल की सजा पर हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई रोक के खिलाफ प्रदेश सरकार गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दायर करेगी। पहले माना जा रहा था कि बुधवार को यह एसएलपी दायर होगी, लेकिन फाईलिंग अब गुरुवार को होगी।
गौरतलब है कि तहसीलदार से वर्ष 2014 में मारपीट और बलवे करने के आरोप में राजधानी की विशेष अदालत ने विगत 31 अक्टूबर को भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी को दो साल की सजा सुनाई थी। निर्वाचित विधायक को हुई सजा के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने 2 नवम्बर को श्री लोधी अयोग्य घोषित करके पवई विधानसभा की सीट रिक्त घोषित कर दी थी। इसके बाद विशेष अदालत द्वारा दी गई सजा पर हाईकोर्ट के जस्टिस विष्णु प्रताप सिंह चौहान ने विगत 8 नवम्बर को रोक लगा दी थी। हाईकोर्ट के इस अंतरिम आदेश को राज्य सरकार ने चुनौती देने का निर्णय लिया। मंगलवार को महाधिवक्ता शशांक शेखर ने एसएलपी को अंतिम रूप भी दिया था। माना जा रहा था कि बुधवार को एसएलपी दायर हो जाएगी, लेकिन अब वह गुरुवार को फाईल होगी।
Created On :   14 Nov 2019 1:43 PM IST