प्राणहिता नदी में पलटी छोटी नाव, वन विभाग के दो अधिकारी लापता
डिजिटल डेस्क, आसिफाबाद। कुमरम भीम आसिफाबाद जिला केंद्र में कौटाला मंडल के चिंतनमानेपली ग्राम में प्राणहिता नदी में छोटी नाव पलटने से दो वन विभाग के अधिकारी लापता हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक तेलंगाना के चार वन विभाग अधिकारी नाव से महाराष्ट्र की ओर तलाशी के लिए गए थे। वापस आते समय महाराष्ट्र के अहेरी से गुडेम को नाव से चार वन विभाग अधिकारी और एक नाव चालक और एक स्थानिक व्यक्ति नाव पर सवार होकर तेलंगाना के कौटाला की ओर आ रहे थे। इसी बीच दुर्घटनावश नाव पलटने से दो वन विभाग के अधिकारी नदी में डूबने से लापता हो गए और चार लोग बड़ी ही मकसद के बाद वह सुरक्षित बाहर निकले। वन विभाग अधिकारी को सूचना मिलने पर उन्होंने बताया कि कर्ज़अली ग्राम के रेंज बिट ऑफिसर बाल कृष्णा और सुरेश डूबने से लापता होने की पता चला है। स्थानिक लोगों का कहना है कि छोटी नाव से महाराष्ट्र अहेरी से तेलंगाना गुडेम ग्राम में छोटी नाव से आ रहे थे।
नाव पलटने से नाव चालक के साथ और 5 लोग पानी में डूब गए लेकिन नाव चालक और 3 लोगों ने किसी तरह से बाहर सुरक्षित निकल गए और दो वन विभाग के अधिकारी डूबने से लापता हो गए। आपको बता दें कि महाराष्ट्र और तेलंगाना के बीच अहेरी और गुडेम के बीच सड़क की सुविधा ना होने के कारण लोगों को प्राणहिता नदी से नाव पर आना जाना रहता है। तेलंगाना और महाराष्ट्र में सागवान की अवैध तस्करी को लेकर वन विभाग के अधिकारी छोटी नाव से महाराष्ट्र से तेलंगाना के गुडेम ग्राम को आ रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। और डूबने वाले वन विभाग के अधिकारियों की तलाश की जा रही है।
Created On :   1 Dec 2019 2:57 PM IST