- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- छोटी सी भूल का भुगतना पड़ सकता है...
छोटी सी भूल का भुगतना पड़ सकता है बड़ा खामियाजा, साइबर सेल में आ रहे कई मामले
डिजिटल डेस्क, नागपुर। ऑनलाइन बैंकिंग के दौर में अब लोग अपने फोन के जरिए ही ट्रांजेक्शन कर रहे हैं। पैसे ट्रांसफर करने के लिए अब बैंक की लाइन में लगने के बजाय अब लोग यूपीआई के जरिए पैसे भेज रहे हैं, जिससे कुछ ही सेकंड में आप अपने खाते से दूसरे खाते में पैसे भेज देते हैं, लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि, जल्दबाजी में किसी दूसरे को पैसे भेज देते हैं। यह छोटी सी भूल या जल्दबाजी आपके लिए परेशानी का कारण बन जाती है। साइबर सेल में ऐसे कई मामले आ रहे हैं, जिसमें पैसे गलत खाते में जाने के कई मामले आ रहे हैं। ऐसे मामलो में किसी को पैसा मिला, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें पैसा नहीं मिल रहा है।
क्या कहा गया है यूपीआई में
यूपीआई के अकाउंट में कहा गया है, कोई भी ट्रांजेक्शन करने से पहले बेनिफिशरी की सभी जानकारी एक बार चेक कर लें। किसी भी तरह के गलत ट्रांसफर पर जल्द से जल्द बैंक से संपर्क करना चाहिए, लेकिन ऐसी स्थिति में बैंक पैसे लौटाने के लिए उत्तरदायी नहीं होता है, लेकिन बैंक एक बार पैसे रिफंड करवाने की कोशिश कर सकता है।
सुखद - 50 हजार रुपए वापस मिल गए
शहर के एक व्यक्ति ने अपने माल का 50 हजार रुपए पेमेंट किया। गलती से अमाउंट नाशिक निवासी किसी व्यक्ति के अकाउंट में चला गया। व्यक्त ने जल्दबाजी में मोबाइल नंबर का आखिरी डिजीट 12 के बजाय 21 डाल दिया। ऐसे में व्यक्ति परेशान हो गया। उसने बैंक में जाकर इंक्वायरी की। बैंक में संबंधित व्यक्ति की जानकारी तो मिली, लेकिन बैंक यह पैसा वापस मिलने की जिम्मेदारी नहीं ले रहा था। व्यक्ति ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। फिर उस व्यक्ति से संपर्क किया, तो वो पैसा लौटाने से इनकार करने लगा। जिस व्यक्ति के खाते में पैसा गया, उसे उसी का समझा गया, लेकिन व्यक्ति ने पैसा वापस कर दिया।
दु:खद- 70 हजार निकाले और फोन बंद कर दिया
शहर के एक अन्य व्यक्ति ने 70 हजार रुपए ऑनलाइन पेमेंट किया। गलती से अमाउंट कोलकाता निवासी व्यक्ति के खाते में चला गया। कोलकाता निवासी व्यक्ति ने तुरंत पैसा निकाल लिया और मोबाइल भी बंद कर दिया। ऐसे में शहर के व्यक्ति का 70 हजार रुपए डूब गया।
साइबर क्राइम के अलावा कई अन्य मामले भी
केशव वाघ, एपीआई साइबर सेल के मुताबिक ऑनलाइन फ्रॉड के हर दिन नए-नए मामले आते हैं। इसके साथ ही साइबर शाखा में अन्य कई मामले भी आ रहे हैं। पिछले कुछ दिन से ऑनलाइन पेमेंट से संबंधित मामले भी आए हैं। जिसमें जल्दबाजी के कारण दूसरे के खाते में पैसा जाने के केसेस आए हैं। कई केसेस में पैसा वापस मिला, लेकिन कई केसेस में संबंधित व्यक्ति द्वारा पैसा निकालकर मोबाइल बंद कर दिया गया। ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में सावधानी बरतना जरूरी है। कोई भी ट्रांजेक्शन करने से पहले बेनिफिशरी की सभी जानकारी एक बार चेक कर लें। अगर किसी व्यक्ति के साथ ऐसी कोई घटना होती है, तो बैंक में संपर्क करें। साथ ही एप में भी हेल्प और सपोर्ट का ऑप्शन होता है, उसमें जाकर भी मदद ले सकते हैं
Created On :   11 Feb 2022 7:09 PM IST