- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- चलते ट्रक में उठने लगा धुआँ , चालक...
चलते ट्रक में उठने लगा धुआँ , चालक के रोकते ही धधकने लगा , बड़ा हादसा टला
By - Bhaskar Hindi |24 Aug 2021 9:02 AM IST
बिस्किट से भरा कंटेनर जला चलते ट्रक में उठने लगा धुआँ , चालक के रोकते ही धधकने लगा , बड़ा हादसा टला
डिजिटल डेस्क सिवनी । आज सुबह यहां नागपुर जबलपुर फोरलेन स्थित बटवानी गांव के पास पतंजलि बिस्किट से भरा कंटेनर जल गया इस घटना मेंं चालक बाल बाल बच गया । घटना की खबर पर दमकल मौके पर पहुंचा और आग को किसी तरह बुझाया । जानकारी के अनुसार जबलपुर से नागपुर की ओर बिस्किट ले जा रहा कंटेनर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग और तेज हो गई । फिलहाल किसी भी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है।पुलिस घटना की जांच कर रही है ।
Created On :   24 Aug 2021 2:32 PM IST
Tags
Next Story