- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शराब बेचने से पहले ही तस्कर...
शराब बेचने से पहले ही तस्कर गिरफ्तार, देशी और कच्ची शराब जब्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर। बरगी और गोसलपुर पुलिस ने शराब का अवैध करोबार करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में शराब जब्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए विवेचना में लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर की गई है।
इस संबंध में थाना प्रभारी बरगी श्री रीतेश कुमार पाण्डे ने बताया कि आज दिनंाक 8-8-21 की सुबह विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति एक्सिस क्रमांक एमपी 20 एसयू 5017 से अधिक मात्रा मे शराब बेचने हेतु सिवनी की ओर से लेकर आ रहा है। सूचना पर बरगी वायपास तिराहा नेशनल हाईवे में नाकाबंदी की गयी अंशुल सोनकर उम्र 21 वर्ष निवासी काली मंदिर के पास झंडा चैक रंाझी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से हरे रंग के थैला में 200 एमएल वाले 159 पांव देशी शराब एवं पीठ में टंगे काले रंग के पिठ्ठू बैग के अंदर 180 एमएल वाले 100 पांव देशी शराब तथा स्कूटर की डिक्की के अंदर काले रंग की पन्नी में 35 पांव देशी शराब को जब्त किया है। आरोपी ने उक्त शराब के संबंध में पूछताछ पर बताया कि उसने एक व्यक्ति जिसका वह नाम पता नहीं जानता है धूमा से शराब लेकर बेचने के लिए जबलपुर ला रहा था। आरोपी अंशुल सोनकर से कुल 294 पांव देशी शराब के एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त एक्सिस क्रमंाक एमपी 20 एसयू 5017 को जब्त करते हुए आरोपी अंशुल सोनकर के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
वहीं थाना प्रभारी गोसलपुर संजय भलावी ने बताया कि दिनंाक 7-8-21 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम खिरवा का प्रेमलाल कुशवाहा अत्याधिक मात्रा में कच्ची शराब अपने घर के पीछे सेप्टिटेेंक के पास रखे है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिस दी गयी ग्राम खिरवा में प्रेमलाल के घर के पास पुलिस केा देखकर एक व्यक्ति भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रेमलाल कुशवाहा उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम खिरवा बताया जो तलाशी लेने पर सेप्टिटेंक के पास 4 प्लास्टिक के गुम्मों में 60 लीटर कच्ची शराब रखे मिला जिसे जब्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
Created On :   8 Aug 2021 4:52 PM IST