- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- बाघ की हड्डियों के तस्कर - कई शहरों...
बाघ की हड्डियों के तस्कर - कई शहरों के तार जुड़े होने की आशंका
डिजिटल डेस्क सिवनी। एसटीएफ और वन विभाग की टीम ने खवासा में जिस शख्स को बाघ की हड्डियों के साथ पकड़ा है उसकी निशानदेही पर अहम सुराग हाथ लगे हैं ।पूछताछ के बाद दो आरोपियों को महाराष्ट्र से पकड़ा गया है। उनके पास से बंदूक और अन्य संदिग्ध वस्तुएं जब्त की गई है।इसके अलावा आरोपियों के तार मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों से जुड़े होने की संभावना है।
बड़ा नेटवर्क कर रहा है काम
एसटीएफ की जांच में यह पता लगा है कि बाघों की अंगों की तस्करी में बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है ।इसमें उन लोगों को निशाना बनाया जाता है जो कि अंधविश्वास में शामिल रहते हैं।इसमें जुए सट्टे से पैसे जीतने और अन्य तांत्रिक गतिविधियों में बाघ की हड्डी व खाल का उपयोग करने में ऐसे लोग आगे रहते हैं।
ये है घटना
वन विभाग और एसटीएफ की टीम ने मिलकर मंगलवार की रात करीब 10 बजे एक शख्स के पास से टाइगर की हड्डी और हिरण की सींग जब्त की है।आरोपी नागपुर का रहने वाला है जो हड्डियों को बेचने की फिराक में घूम रहा था। वन विभाग की टीम ने ग्राहक बनकर आरोपी को दबोच लिया। जानकारी के अनुसार एसटीएफ और वन्यजीव अपराध संस्थान को खबर मिल रही थी कि कोई शख्स टाइगर की हड्डियों को बेचने के लिए खवासा की ओर आया हुआ है। टीम बनाकर आरोपी को दबोचा।पूछताछ में उसने अपना नाम बालचंद बरकड़े बताया। फिलहाल एसटीएफ आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
Created On :   25 Aug 2021 3:24 PM IST