- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना नगर पालिका में वार्ड पार्षद...
पन्ना नगर पालिका में वार्ड पार्षद के लिये अब तक कुल ५१ अभ्यर्थियों ने भरे नामांकन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। नगरीय निकाय निर्वाचन २०२२ के लिये नामांकन की प्रक्रिया अंतिम दौर में पहँुच रही है। नामांकन के लिये सिर्फ दो दिन शेष रह गये है और दावेदारों में नामांकन जमा करने को लेकर आपाधापी देखी जा रही है। नामांकन केन्द्रों में प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की आज दिनभर भीड़ लगी रही है। जिला मुख्यालय पन्ना स्थित एक मात्र नगर पालिका में वार्ड पार्षद के लिये आज १६ जून को कुल ३१ अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किये गये है। जिससे नपा पन्ना के वार्ड के लिये नामांकन दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या कुल ५१ हो गई है। अब तक जो कुल ५१ नामांकन दाखिल हुए है उनमें नामांकन दाखिल करने वाले पुरूष अभ्यर्थी ३७ तथा महिला अभ्यर्थी ३४ है। पन्ना नगर पालिका में अध्यक्ष का पद महिला अनारक्षित है जिससे पार्षद को लेकर नामांकन दाखिले को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। नगर पालिका परिषद में वार्ड पार्षदों के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची दोनों प्रमुख दल भाजपा एवं कांग्रेस द्वारा आज भी जारी नही की गई। जिसके चलते पार्टियों से दावेदारी जता रहे प्रत्याशियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। पार्टी प्रत्याशी फाइनल नही होने से अपने-अपने दल से वार्ड के पार्षद के लिये पार्टी से जुड़े लोग टिकट मिलने की उम्मीद के साथ नामांकन दाखिल कर रहे है।
१६ जून को इन अभ्यर्थियों ने नगर पालिका पार्षद के लिये भरे नामांकन
नगर पालिका पन्ना में अब तक कुल ५१ प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किये है आज १६ जून को जिन अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पार्षद के लिये दाखिल किये गये। उनमें वार्ड क्रमांक ०१ से रेखा खंगार निर्दलीय, वार्ड क्रमांक ०२ से जगनन्दन प्रसाद भाजपा, वार्ड क्रमांक ०३ से गीता पाठक भाजपा, रहीमा खातून इंडियन नेशनल कांग्रेस, वार्ड क्रमांक ०४ से श्रीमती गीता अहिरवार आम आदमी पार्र्टी करूणा भाजपा, वार्ड क्रमांक ०५ से विमलेश रिछारिया इंडियन नेशनल कांग्रेस, वार्ड क्रमांक ०६ से अभिषेक कुमार चौरसिया इंडियन नेशनल कांग्रेस, शैलेन्द्र बहुजन समाज पार्टी, वार्ड क्रमांक ०७ से रेखा शर्मा भाजपा, शोभा भाजपा,वार्ड क्रमांक ०९ से सुनीता कुशवाहा भाजपा, राजकुमारी भाजपा, हीरा बाई जाटव निर्दलीय, वार्ड क्रमांक ११ से बृजेश कुमार त्रिवेदी भाजपा, रफी मोहम्मद आम आदमी पार्टी, स्नेहलता पारासर भाजपा, वार्ड क्रमांक १४ से शबाज खां समाजवादी पार्टी, वार्ड क्रमांक १५ से रागिनी साहू इंडियन नेशनल कांग्रेस, संगीता राय भाजपा, वार्ड क्रमांक १६ से जयकुमारी भाजपा, वार्ड क्रमांक १७ से गजला बानो इंडियन नेशनल कांग्रेस, अंजना रैकवार बेबी यादव भाजपा, सन्नो बेगम भाजपा, वार्ड क्रमांक १८ से रानी भाजपा, वार्ड क्रमांक १९ से श्रीमती मीना पाण्डेय भाजपा, वार्ड क्रमांक २० से कल्पना यादव भाजपा, वार्ड क्रमांक २६ से रमेश कुमार कुशवाहा भाजपा द्वारा नामांकन दाखिल किये गये है।
जिले के सात नगरीय निकायों में अब तक भरे गए कुल २०२ नामांकन
पन्ना जिले के सात नगरीय निकायों नगर पालिका परिषद पन्ना सहित नगर परिषद अजयगढ, देवेन्द्रनगर, ककरहटी, पवई, गुनौर, अमानगंज में वार्ड पार्षद पदों के लिए नामांकन की कार्यवाही जारी है। दिनांक १६ जून २०२२ तक जिले के सात नगरीय निकायों में कुल २०२ नामांकन आवेदन प्राप्त हो चुके हैं जिसमें पन्ना नगर पालिका में कुल ५१ (१७ पुरूष, ३४ महिला), अजयगढ में कुल ४८ (२२ पुरूष, २६ महिला), देवेन्द्रनगर में कुल ३२ (१० पुरूष, २२ महिला), ककहरटी में कुल १० (०५ पुरूष, ०५ महिला), पवई में कुल ३० (१२ पुरूष, १८ महिला), गुनौर में कुल १२ (०५ पुरूष, ०७ महिला), अमानगंज में कुल १९ (०४ पुरूष, १५ महिला) द्वारा नामांकन आवेदन फार्म जमा किया गया है।
Created On :   17 Jun 2022 4:08 PM IST