अंतरजातीय विवाह करने पर किया सामाजिक बहिष्कार 

Social boycott on inter-caste marriage
अंतरजातीय विवाह करने पर किया सामाजिक बहिष्कार 
अंतरजातीय विवाह करने पर किया सामाजिक बहिष्कार 

डिजिटल डेस्क, गोंदिया । शहर से करीब 15  कि.मी. दूरी पर स्थित गंगाझरी पुलिस थानांतर्गत क्षेत्र के ग्राम जरताल में अंतरजातीय विवाह करने पर समाज की पंचायत ने युगल को समाज से बहिष्कृत कर दिया। इतना ही नहीं युगल का पक्ष लेने वाले युगल की भी जमकर पिटाई कर दी गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ   मामला दर्ज कर लिया है। राज्य के गृहमंत्री तथा जिले के पालकमंत्री के जिले में घटी इस घटना को लेकर विभिन्न चर्चाओं का बाजार गर्म है। बताया जाता है कि जरताल निवासी  गुलाब रमेश अजीतवार ने नागपुर में किसी अन्य समाज की युवती के साथ 17  अक्टूबर को विवाह किया था।

 वह अपनी पत्नी के साथ 9  दिसंबर को अपने गांव लौटा। इस बीच 15 दिसंबर को समाज के लोगों ने इस मामले को लेकर पंचायत बैठाई जिसमें गुलाब से अंतरजातीय विवाह करने पर १ लाख रुपए जुर्माना भरने के आदेश दिए। इस पर गुलाब ने गरीबी के चलते यह राशि भरने में असमर्थता जतायी। उसके साथ आए मनोज अजीतवार ने भी जुर्माने की राशि कम करने का अनुरोध किया जिस पर समाज के कुछ युवकों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। साथ ही गुलाब के परिवार को ही समाज से बहिष्कृत करने का फैसला सुना दिया। उसके बाद से समाज के लोगों ने उनके घर आना-जाना बंद करने के साथ ही अजीतवार के परिवार के बच्चों तक का अपने घर में आना बंद करवा दिया। इससे त्रस्त होकर मनोज अजीतवार ने मामले की शिकायत गंगाझरी थाने में दर्ज करवायी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Created On :   19 Dec 2020 2:39 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story