- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- डिस्चार्ज होने के बाद सोशल...
डिस्चार्ज होने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया, फिर हुए क्वारंटाइन
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शुक्रवार रात मेडिकल से डिस्चार्ज हुए कोरोना पॉजिटिव मरीज के खिलाफ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के कारण मामला दर्ज किया गया है। डिस्चार्ज होने के बाद कुछ परिचितों के साथ मेडिकल से मोमिनपुरा पहुंचे मरीज की लोगों के साथ तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। इसकी शिकायत मिलने पर मरीज के खिलाफ तहसील पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया।
तहसील थाने के पुलिस निरीक्षक जयेश भांडरकर ने बताया कि माेमिनपुरा के तकिया निवासी मरीज घर में रहने की जगह इधर उधर घूम रहा था और लोगों से मिलजुल रहा था। उसके खिलाफ एपिडेमिक एक्ट समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मनपा और पुलिस की टीम शाम पांच से छह बजे के बीच मोमिनपुरा पहुंची और मरीज को लेकर एमएलए हॉस्टल पहुंची। मरीज को वहां कोरांटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है।
Created On :   19 April 2020 3:13 PM IST