- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सामाजिक धार्मिक संस्थाएं व समाजसेवी...
सामाजिक धार्मिक संस्थाएं व समाजसेवी भूखों को करा रहे भोजन
डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर में कफ्र्यू के चलते श्रमिक वर्ग, छोटे कारीगर, गरीब, असहायों पर रोजी-रोटी का संकट बन गया है, ऐसे में शहर के दानवीर प्रतिदिन मदद के लिए आगे आकर भूखों के लिए राशन व भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं। कुछ संगठन इस कार्य में सक्रिय प्रशासन को भी आर्थिक मदद दे रहे हैं। जैन समाज ने दी पाँच लाख की मदद- आपदा की इस घड़ी में श्री दिगम्बर जैन संरक्षिणी सभा, पूर्णायू आयुर्वेद चिकित्सालय एवं अनुसंधान विद्यापीठ तथा सकल दिगम्बर जैन समाज, जबलपुर द्वारा मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में चैक द्वारा पाँच लाख रुपए की राहत राशि प्रदान की गई है।
काली माई मंदिर, सदर - कोरोना वायरस आपदा से लडऩे काली माई मंदिर, सदर के ट्रस्टियों ने रेडक्रॉस सोसायटी को एक लाख एक हजार रुपए की सहायता राशि चैक के माध्यम से उपलब्ध कराई।
ग्रामीण दुग्ध उत्पादक किसान महासंघ- संघ पदाधिकारियों ने रेडक्रॉस सोसायटी को एक लाख रुपए की राहत राशि चैक के माध्यम से जमा की। इस अवसर पर रज्जन श्रीपाल, संजीव खत्री मौजूद थे।
सुख-दु:ख परिवार दे रहा दोनों वक्त का भोजन - सुख-दु:ख परिवार द्वारा प्रतिदिन माढ़ोताल बस्ती, भोला नगर, चंडाल भाटा, पीली बिल्डिंग व चौधरी बस्ती में करीब 400 असहाय परिवारों को दोनों वक्त का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए कार्यकर्ताओं के माध्यम से ऐसे परिवारों को चिन्हित किया जा रहा है, जो आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। उनके परिवार की सदस्य संख्या के हिसाब से सुबह-शाम भोजन पहुँचाया जा रहा है। खास बात यह कि प्रतिदिन अलग-अलग मेनू के अनुसार पौष्टिक भोजन वितरित किया जा रहा है। सेवा कार्य में संस्था प्रमुख पवन तिवारी, भोलेशंकर सोनी, मनीष विश्वकर्मा, शुभम अग्रवाल, सौरभ दुबे, महेश बजाज आदि का सहयोग मिल रहा है।
भूलन बस्ती में पहुँचाया राशन
समाज सेवी संस्था द्वारा भूलन बस्ती में करीब डेढ़ सौ परिवारों को राशन, दाल व चावल उपलब्ध कराया। इस अवसर पर संस्था के प्रीति गुप्ता, चंद्रशेखर पटेल, उमेश कटारे, सुनील रजक, निलय तिवारी आदि सदस्य मौजूद थे।
200 पैकेट्स भोजन बाँटा- बाबा बंदा सिंघ बहादुर सेवा सोसायटी द्वारा शुक्रवार को 200 पैकेट्स भोजन गरीबों, असहायों व श्रमिक वर्ग को वितरित किए गए। लोगों को सफाई व वायरस के बचाव के प्रति भी जागृत किया गया।
अखिल भारतीय धोबी महासंघ
महामारी के चलते कपड़े धोने व प्रेस के रोजगार से लगे रजक समाज के कई परिवारों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में धोबी महासंघ द्वारा शहर में ऐसे जरूरतमंद परिवारों को राशन व किराना उपलब्ध कराया जा रहा है। ऐसे 25 परिवारों को किराना व राशन उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर डॉ. रमेश रजक सहित अन्य मौजूद थे।
गायों और श्वानों को करा रहे भोजन- गौ सेवक सुधीर शर्मा द्वारा प्रतिदिन गायों व श्वानों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए एक तरफ जहाँ श्वानों को घर का भोजन या बिस्किट दी जा रही हैं वहीं गयों को चारा, भूसा उपलब्ध कराया जा रहा है।
जैन जागृति संघ
जैन नन्हें मंदिर ट्रस्ट, हनुमानताल नवकार महिला मंडल तथा जैन जागृति संघ द्वारा लॉकडाउन के दौरान गरीबों को प्रतिदिन भोजन के पैकेट्स व पानी के पाउच उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
जबलपुर स्वर्णकार समाज- स्वर्णकार समाज की टीम द्वारा अब तक 500 परिवारों को राशन प्रदान किया जा चुका है। सेवा कार्य में सुनील सोनी, संदीप सोनी, अशोक शिवगंगा, महेन्द्र छनिया, प्रकाश जौहरी का सहयोग रहा।
मास्क व सेनिटाइजर बाँटे- पर्यावरण स्वच्छता एवं सुरक्षा संस्थान द्वारा मेडिकल कॉलेज व तिलवारा के आसपास जरूरतमंदों को मास्क व सेनिटाइजर प्रदान किए गए। इस अवसर पर इंद्र कुमार जैन व उनके सहयोगी मौजूद रहे।
Created On :   4 April 2020 2:39 PM IST