सिपाही को अचानक आया चक्कर , मौत के बाद कोरोना की सैंपलिंग

Soldier suddenly got dizzy, Coronas sampling after death
सिपाही को अचानक आया चक्कर , मौत के बाद कोरोना की सैंपलिंग
सिपाही को अचानक आया चक्कर , मौत के बाद कोरोना की सैंपलिंग

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सिविल लाइन स्थित इलाहाबाद बैंक में गार्ड ड्यूटी के लिए भेजे गए सिपाही मंगल सिंह तोमर की उस समय मौत हो गई जब वह बाथरूम गया था। अचानक उसको चक्कर आया और वह वहीं पर बेहोश होकर गिर गया। उसे लोगों ने जमीन पर पड़े देखा तो तुरन्त विक्टोरिया अस्पताल पहुँचाया जहाँ उसकी मौत हो गई। 52 साल के मंगल सिंह का कोरोना टेस्ट कराया गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्हें कोरोना तो नहीं हुआ था। मंगल की मौत की जानकारी मिलते ही बैंक कर्मियों में  भी शोक की लहर दौड़ गई। उनका कहना था कि हंसमुख स्वभाव के मंगल की अचानक हुई मौत से वे भी स्तब्ध रह गए, शोकाकुल हो गए। मंगल सिंह का पोस्टमार्टम स्थगित कर दिया गया है, कोरोना जाँच रिपोर्ट आने के बाद ही उनके शव का पीएम कराया जाएगा। मुरैना के मूल निवासी मंगल सिंह सवेरे 9 बजे जब ड्यूटी पर पहुँचे तभी उन्हें कुछ अच्छा नहीं लग रहा था, अचानक उन्हें पसीना आया और उनका दिल तेजी से धड़कने लगा तो वे बाथरूम में गए और उसी दौरान वे चक्कर खाकर नीचे गिर गए। उन्हें बैंक कर्मियों ने तुरन्त विक्टोरिया अस्पताल पहुँचाया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इस मामले में आरआई सौरभ तिवारी ने जानकारी दी है कि मंगल िसंह का परिवार मुरैना में ही रहता है। उनके परिवार को खबर दे दी गई है और वे शुक्रवार को सवेरे पहुँच जाएँगे। मंगल सिंह की कोरोना जाँच सावधानी के चलते ही कराई जा रही है।
 

 

Created On :   24 April 2020 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story