- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- सिपाहियों ने जान पर खेलकर बुझाई...
सिपाहियों ने जान पर खेलकर बुझाई मकान की आग - घर के अंदर सो रहा था नशे में धुत युवक
डिजिटल डेस्क कटनी । बरही थानातर्गत ग्राम हदरहटा के बरहवाही टोला में गुरुवार की दरम्यिानी रात एक कच्चे मकान में आग लगने से गांव में ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही डॉयल 100 में पुलिस कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे और मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया। खास बात यह थी जिस घर में आग लगी थी उसके अंदर युवक नशे में धुत होकर सो रहा था जिसे पुलिस कर्मी ने सुरक्षित बाहर निकाला। जानकारी अनुसार बरहवाटी टोला निवासी बिजेंद्र सिंह गौंड़ के घर के अंदर सो रहा था। इसी दौरान मकान में आग लग गई। जब लोगों ने लपटें उठती देखा तो हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई और आग बुझाने की कवायद शुरू की गई। शोर शराबा होने के बाद भी मकान के अंदर सो रहा युवक नहीं जागा। ग्रामीणों ने सूचना थाने में दी जिसके बाद डॉयल 100 मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए। चारों तरफ आग की लपटें देखकर ग्रामीण अंदर से युवक को बाहर निकालने में डर रहे थे तभी आरक्षक अंकित दाहिया ने हौसला दिखाया और किसी तरह अंदर घुसकर बेसुध पड़े बिजेंद्र सिंह को सुरक्षित बाहर निकाला। थाना प्रभारी संदीप अयाची ने बताया कि आग की लपटों से घिरे मकान से सटे दर्जनों मकान थे। अगर समय पर आग पर काबू नहींपाया जाता तो बड़ी घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता था। बस्ती घनी और संकीर्ण होने के कारण फायर ब्रिगेड भी बड़ी मुश्किल से पहुंच पाई। आग कैसे लगी अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है पुलिस जांच कर रही है।
Created On :   20 Nov 2020 6:12 PM IST