स्ट्रीट लाइट के बकाया बिल का हल जल्द ही निकलेगा

Solution of the outstanding bill of street light will come out soon
स्ट्रीट लाइट के बकाया बिल का हल जल्द ही निकलेगा
नागपुर स्ट्रीट लाइट के बकाया बिल का हल जल्द ही निकलेगा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में 300 गांवों के बिजली कनेक्शन कट किए गए। बिजली बकाएदार अन्य ग्राम पंचायताें के कनेक्शन कट करने की मुहिम छेड़ी गई है। इस समस्या का जल्द हल निकाने का ऊर्जा राज्यमंत्री प्राजक्त तनपुरे ने कटोल, नरखेड़ तहसील के सरपंचों को ऑनलाइन बैठक में आश्वस्त किया। जिप सदस्य सलील देशमुख के निवास पर सरपंचों की बैठक में तनपुरे ऑनलाइन जुड़े। बिजली बिल बकाया रहने के कारण ग्राम पंचायतों के स्ट्रीट लाइट कनेक्शन कट करने से गांवों में अंधेरा छा गया है। सरपंच संगठन की अोर से जिला परिषद सदस्य सलील देशमुख को इस समस्या से अवगत कराया गया। उन्होंने इसे गंभीरता से लेकर ऊर्जा राज्यमंत्री से संपर्क कर ऑनलाइन बैठक का नियोजन किया। बैठक में सरपंच संगठन के महासचिव मनीष फुके ने सरकार के निर्णय पर महावितरण को अमल करने का पक्ष रखा। उन्होंने बताया कि सरकार ने ग्राम पंचायतों के स्ट्रीट लाइट का बिजली बिल भरने का निर्णय लिया है। पहली किस्त जिला परिषद को मिल चुकी है। जिला परिषद ने पंचायत समिति को हस्तांतरण कर बकाया बिल भुगतान किया है। महावितरण मानने के लिए तैयार नहीं है। बिजली बिल का बकाया भुगतान नहीं हुए ग्राम पंचायतों का कनेक्शन कट किया जा रहा है। सरपंच संगठन का पक्ष सुनकर महावितरण के अधिकारियों के साथ बैठक बुलाकर इस समस्या का हल्द उचित हल निकालने का आवश्वस्त किया। जब तक अंतिम निर्णय नहीं हो जाता, तब तक किसी भी ग्राम पंचायत का कनेक्शन कट नहीं करने के महावितरण के अधिकारियों को निर्देश दिए जाने की जानकारी दी।

Created On :   6 Jun 2022 4:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story