मंत्री परब करेंगे मानहानि का दावा, मुश्रीफ के खिलाफ जांच की मांग को लेकर ईडी के दफ्तर पहुंचे सोमैया

Somaiya reached EDs office demanding probe against Mushrif
 मंत्री परब करेंगे मानहानि का दावा, मुश्रीफ के खिलाफ जांच की मांग को लेकर ईडी के दफ्तर पहुंचे सोमैया
आरोप- प्रत्यारोप  मंत्री परब करेंगे मानहानि का दावा, मुश्रीफ के खिलाफ जांच की मांग को लेकर ईडी के दफ्तर पहुंचे सोमैया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। परिवहन मंत्री अनिल परब ने खुद पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले भाजपा नेता किरीट सोमैया को नोटिस भेजकर कहा है कि अगर उन्होंने मामले में 72 घंटे के भीतर आरोप वापस लेते हुए माफी नहीं मांगी को उनके खिलाफ 100 करोड़ रुपए की मानहानि का दावा किया जाएगा। नोटिस में सोमैया से कहा गया है कि वे परब पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले सारे ट्वीट डिलीट करें। सोमैया लगातार परब पर परिवहन विभाग में नियुक्तियों और तबादलों में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं। सोमैया का दावा है कि परब ने सिंधुदुर्ग के दापोली में अवैध रिसॉर्ट बनाया है। वकील सुषमा सिंह के जरिए भेजे गए नोटिस में परब ने कहा है कि उन्होंने काफी मेहनत कर समाज में प्रतिष्ठा बनाई है लेकिन बेबुनियाद आरोपों के चलते समाज में उनकी छवि खराब हो रही है। नोटिस में कहा गया है कि सोमैया परब पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले अपने सभी ट्वीट डिलीट करें। इसके अलावा हिंदी, मराठी और अंग्रेजी के कम से कम दो-दो समाचार पत्रों में माफी नामा प्रकाशित कराएं। 72 घंटे में ऐसा न करने पर सोमैया के खिलाफ 100 करोड़ रुपए की मानहानि का दावा किया जाएगा। 

सोमैया को समन

गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड और एनजीओ अर्थ के संस्थापक प्रवीण कलमे से जुड़े मानहानि के मामले में भाजपा नेता किरीट सोमैया को शिवडी कोर्ट ने समन भेजा है। दो अलग मामलों में दायर मानहानि की याचिका में अदालत ने सौमैया को 22 सितंबर और 5 अक्टूबर को हाजिर रहने को कहा है। सोमैया ने राज्य के गृहनिर्माण विभाग में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। जिसके बाद कलमे ने मानहानि का दावा किया था।  कोर्ट ने कहा है कि प्रथम दृष्टया मामले से जुड़े दस्तावेजों व सोमैया की ओर से कही गई बातों पर गौर करने के बाद प्रतीत होते है कि इस मामले के शिकायतकर्ता की प्रतिष्ठा को क्षति पहुंची है।

मंत्री मुश्रीफ के खिलाफ जांच की मांग को लेकर ईडी के दफ्तर पहुंचे सोमैया

उधर राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुश्रीफ पर मनी लांडरिंग का आरोप लगाने वाले भाजपा नेता किरीट सौमैया ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को 2700 पन्नों के दस्तावेज सौंपे। यह दस्तावेज सोमैया ने अपने आरोपों से समर्थन में जांच एजेंसी को सौंपे हैं। दक्षिण मुंबई स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे सोमैया ने मुश्रीफ के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच की मांग की। सोमैया का दावा है कि मुश्रीफ ने सर सेनापति संताजी घोरपडे शक्कर कारखाने और फर्जी कंपनियों के जरिए 127 करोड़ रुपए की मनी लांडरिंग की है। ईडी अधिकारियों से करीब 40 मिनट की बातचीत के बाद बाहर निकले सोमैया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ईडी अधिकारियों ने उन्हें मामले में छानबीन का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा है कि सर सेनापति संताजी घोरपडे शक्कर कारखाने के नामी, बेनामी लोगों के जरिए मुश्रीफ ही नियंत्रित करते हैं। इससे जुड़े सबूत मैंने ईडी को सौंपे हैं। मुश्रीफ परिवार के 10 शेयर होल्डर और दूसरे सात बोगस कंपनियां हैं। इसमें एक भी किसान शेयर होल्डर नहीं है। शेल कंपनियों के जरिए मुश्रिफ परिवार ने जो पैसे खाए उसे कारखाने में लगाए। इसलिए मुश्रीफ व उनके परिवार और इस कारखाने के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए।    

Created On :   15 Sept 2021 5:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story