कोविड केयर सेंटर शिवसेना के लिए कमाई का साधन

Somaiyas allegation - Covid Care Center is a means of earning for Shiv Sena
कोविड केयर सेंटर शिवसेना के लिए कमाई का साधन
सोमैया का आरोप कोविड केयर सेंटर शिवसेना के लिए कमाई का साधन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने मुंबई मनपा में सत्ताधारी शिवसेना पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि शिवसेना नेताओं के लिए कोविड केयर सेंटर कमाई का साधन है। रविवार को सोमैया ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे में हिम्मत है तो मुंबई के छह कोविड केयर सेंटर का फॉरेंसिक ऑडिट करके दिखाएं। साल 2020 में अपारदर्शी तरीके से इन छह कोविड केयर सेंटर का ठेका दिया गया था। सोमैया ने कहा कि मुंबई मनपा की महापौर किशोरी पेडणेकर ने अपने बेटे साई प्रसाद पेडणेकर की कंपनी को वरली के कोविड केयर सेंटर का ठेका दिया है। मैं अगले सप्ताह में मुख्यमंत्री के एक और करीबी को दिए गए ठेके के बारे मं  खुलासा करूंगा। सोमैया के आरोपों पर मुंबई मनपा की महापौर पेडणेकर ने कहा कि मेरे बेटे की कंपनी को पिछले साल कोविड केयर सेंटर का ठेका मिला था। लेकिन अब मुझे पता नहीं है कि मेरे बेटे को कोविड केयर सेंटर चलाने का कोई नया ठेका मिला है अथवा नहीं। मैं पता करने के बाद ही कुछ टिप्पणी कर सकती हूं। 

Created On :   10 Jan 2022 4:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story