- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कुछ डरे तो कुछ ने उत्साह से लगवाई...
कुछ डरे तो कुछ ने उत्साह से लगवाई वैक्सीन
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत बुधवार को जिले में एक नया अध्याय जुड़ गया। 12 से 14 वर्ष की उम्र के बच्चों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करने वैक्सीन लगाने की शुरुआत हो गई। स्कूलों में बनाए केंद्रों पर अभिभावक बच्चों को लेकर पहुँचे। कुछ ने डरते हुए तो कुछ ने पूरे उत्साह के साथ वैक्सीन लगवाई। टीकाकरण के लिए ऑनलाइन के साथ ऑन स्पॉट पंजीयन कराने की सुविधा भी प्रदान की गई थी। गर्मी को देखते हुए केंद्रों पर जरूरी दवाएँ, गर्मी से बचने की व्यवस्थाएँ की गईं। इस संबंध में स्कूलों को जरूरी दिशा-निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए थे। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पहले ही दिन साढ़े 14 हजार बच्चों को टीके की पहली खुराक दी गई, इसके लिए 174 स्कूलों में सेंटर बनाए गए। इसके अलावा एक सेंटर किड्स वैक्सीनेशन सेंटर मनमोहन नगर को भी बनाया गया। गर्मी को देखते हुए केंद्रों पर जरूरी दवाएँ, गर्मी से बचने की व्यवस्थाएँ की जा रहीं हैं। इस कैटेगरी में कॉर्बेवैक्स वैक्सीन लगाई जा रही है। दूसरी खुराक 28 दिन बाद दी जाएगी।
87 हजार हुआ लक्ष्य
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार पूर्व में इस कैटेगरी में कक्षा छठवीं से आठवीं तक के लगभग सवा लाख बच्चों को टीका लगाया जाना था, लेकिन आठवीं कक्षा के कुछ बच्चों की उम्र 14 वर्ष से अधिक होने के चलते उन्हें इस कैटेगरी से बाहर किया गया है, जिसके बाद लक्ष्य 87 हजार हो गया है। जो बच्चे उम्र के चलते कैटेगरी से बाहर हुए हैं, उन्हें कोवैक्सीन लगाई जाएगी।
कलेक्टर ने किया निरीक्षण
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सेंट थॉमस स्कूल सिविल लाइन पहुँचकर वैक्सीनेशन की व्यवस्थाओं को देखा तथा वैक्सीन लगवाने वाले बच्चों से बात करते हुए कहा कि कोविड की लड़ाई में यह एक बड़ा कदम है। इससे हमें संक्रमण से सुरक्षा मिलती है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन एवं टीकाकरण दल द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी ने बुधवार को अधीनस्थ अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिए कि अपने आस-पास के स्कूलों में बच्चों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें।
रांझी से हुई शुरुआत
कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के नए चरण की शुरुआत सरस्वती स्कूल, बड़ा पत्थर रांझी से हुई। यहाँ केंट क्षेत्र के विधायक अशोक रोहाणी ने शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने टीकाकरण की तैयारियाँ देखीं। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष दामोदर सोनी, सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया, डीआईओ डॉ. शत्रुघ्न दाहिया एवं डीपीसी डॉ. चतुर्वेदी उपस्थित थे।
सामने आई निजी स्कूलों की मनमानी
टीकाकरण अभियान के दौरान निजी स्कूलों की मनमानी सामने आई। स्कूलों ने अपने यहाँ पढऩे वाले बच्चों को प्राथमिकता देते हुए पहले टीका लगाया, जबकि कई अभिभावकों ने ऑनलाइन पंजीयन कराकर नजदीकी स्कूल में बने केंद्र को चुना था। विभिन्न स्कूलों से इस तरह की खबरें आईं, जहाँ स्लॉट बुक कराने के बाद भी निजी स्कूलों ने अपने बच्चों को पहले टीका लगाया। इसकी शिकायत स्वास्थ्य अधिकारियों तक भी पहुँची, जिसके बाद निजी स्कूलों को ऐसा न करने के निर्देश जारी किए गए।
Created On :   23 March 2022 11:11 PM IST