माँ से बात करने पर बेटे ने हँसिया से हमला किया 

Son attacked with sickle after talking to mother
माँ से बात करने पर बेटे ने हँसिया से हमला किया 
माँ से बात करने पर बेटे ने हँसिया से हमला किया 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पाटन थाना क्षेत्र के समीपी ग्राम खैरी में खेत से लौट रहे एक 45 वर्षीय व्यक्ति पर हँसिया से हमला कर घायल किए जाने की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपी ने अपनी माँ से बात करने वाले व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया और वहाँ से फरार हो गया। सूत्रों के अनुसार घायल परसराम झारिया ने पुलिस को बताया कि वह मजदूरी करता है। खेत से गुजरते समय वहाँ पर रुकमणि गोंटिया नामक महिला काम कर रही थी। वह महिला से बात करने लगा। उसी दौरान उसका बेटा प्रदीप गोंटिया आया और अपनी माँ से बात करते देख हँसिया से जानलेवा हमला कर दिया।
लंबी बीमारी से अधेड़ की मौत
हनुमानताल थानांतर्गत िसंधी कैम्प िनवासी अधेड़ युवक की लंबी बीमारी के चलते मंगलवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। 50 वर्षीय शैल साहू को 28 फरवरी को बीमारी के चलते विक्टोरिया में भर्ती कराया गया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जाँच में लिया है।
अज्ञात कारणों से युवक ने फाँसी लगाई
 पनागर थानांतर्गत गुडग़वाँ में युवक ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुडग़वाँ निवासी दीपचंद चक्रवर्ती उम्र 38 वर्ष ने पुलिस को बताया कि गाँव के भागचंद चक्रवर्ती ने घर के अंदर म्यारी में रस्सी बाँधकर फाँसी लगा ली। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही करते हुये शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जाँच में लिया है।

Created On :   8 April 2020 1:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story