बेटा फँदे पर झूला , पिता ने लगाया हत्या का आरोप -दो दिन पहले समीपी गाँव में हुआ था मृतक का झगड़ा

Son hanged to death, father accused of murder - two days before there was a fight in the village
बेटा फँदे पर झूला , पिता ने लगाया हत्या का आरोप -दो दिन पहले समीपी गाँव में हुआ था मृतक का झगड़ा
बेटा फँदे पर झूला , पिता ने लगाया हत्या का आरोप -दो दिन पहले समीपी गाँव में हुआ था मृतक का झगड़ा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । चरगवाँ थाना क्षेत्र के समीपी ग्राम गंगई में जामुन के पेड़ से लटकी हुई युवक की लाश बरामद की गयी है। सूचना पाकर मौके पर पहुँचे मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि उनके बेटे ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसकी हत्या कर लाश को पेड़ पर लटका दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जाँच में लिया है। सूत्रों के अनुसार गंगई निवासी देवेंद्र गिरी गोस्वामी उर्फ जुग्गू की लाश बरामद कर पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू की। जाँच के दौरान मृतक के पिता ओम गिरी गोस्वामी ने बताया कि उनके बेटे का दो दिन पहले पड़ोस के गाँव महुआखेड़ा में विवाद हुआ था। इस दौरान मृतक के साथ जमकर मारपीट की गयी थी जिसके बाद से वह लापता था और सुबह उसका शव बरामद किया गया है।  पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।
दोहरे हत्याकांड के फरार आरोपियों ने किया सरेंडर
तिलवारा थाना क्षेत्र के ग्राम घुंसौर में 9 मई को हुए दोहरे हत्याकांड के फरार दो आरोपियों ने आज सरेंडर कर दिया। सूत्रों के अनुसार एक रसूखदार नेता की मौजूदगी में दोनों आरोपी पेश हुए और फिर उनकी गिरफ्तारी की गयी। ज्ञात हो कि घुंसौर में बकरी चराने और शराब बेेचने के विवाद पर रामजी यादव व खेमराज यादव की हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में दोनों पक्षों के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। घटना के बाद से दो आरोपी रामकुमार मल्लाह व रामदास मल्लाह फरार थे। जानकारों के अनुसार दोनों आरोपियों को सुबह दस बजे के करीब  तिलवारा घाट के पास क्षेत्र के नेता की कार से पहुँचाया गया जहाँ पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में उनकी गिरफ्तारी की गयी और फिर नर्मदा दर्शन के बाद आरोपियों को थाने के पुलिस वाहन में बैठाकर थाने पहुँचाकर विधिवत गिरफ्तारी कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
 

Created On :   27 May 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story