बँटवारे के विवाद पर की पुत्र की हत्या -आरोपी पिता गिरफ्तार 

Son murdered over partition dispute - accused father arrested
बँटवारे के विवाद पर की पुत्र की हत्या -आरोपी पिता गिरफ्तार 
बँटवारे के विवाद पर की पुत्र की हत्या -आरोपी पिता गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के ग्राम हीरापुर बंधा में बँटवारे की बात को लेकर पिता और पुत्र के बीच हुई नोक-झोंक के दौरान पिता ने गुस्से में पटिया उठाकर पुत्र की पिटाई कर दी। पुत्र के सिर में पटिया लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के लिए रवाना हुए लेकिन उसकी रास्ते में मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस को हीरापुर बंधा निवासी नीरज साहू ने बताया कि उसका छोटा भाई नीलेश साहू उम्र 30 वर्ष करीब 10 वर्ष पूर्व काम करने के लिए घर से बाहर चला गया था। वह 8 दिन पहले वापस लौटा और मनेरी चरगवाँ की किसी लड़की से प्रेम विवाह कर घर में आकर रहने लगा था। घर में आने के बाद से ही पिता गज्जूलाल साहू से मकान के आधे हिस्से की माँग करता था और इस बात को लेकर झगड़ा होता था। दोपहर में पौने दो बजे के करीब नीलेश गाँव से घर आया और पिता से कहा कि उनके किसी महिला से अवैध संबंध हैं इसलिए वह उसे हिस्सा देना से मना कर रहे हैं। वह उनके संबंधों के बारे में गाँव वालों को बता देगा। पुत्र की धमकी से आक्रोशित पिता ने आँगन में पड़ा लकड़ी का पटिया उठाया और जान से मारने की नीयत से उस पर हमला कर दिया। पिता ने पुत्र के सिर में कई वार किए जिससे वह लहुलुहान होकर बेहोश हो गया। उसकी हालत गंभीर देखकर परिजन उसे मेडिकल अस्पताल लेकर पहुँचे जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर घटना के बाद आरोपी पिता गज्जूलाल साहू उम्र 60 वर्ष  धरमपुरा की ओर भागा जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। 
ब्लैकमेल कर रहा था बेटा
 पकड़े गये आरोपी पिता ने पूछताछ में बताया कि उसका बेटा नीलेश हिस्सा न देने पर कहता था कि वह गाँव में यह बात फैला देगा कि उसके पिता के अपनी बहू से अवैध संबंध हैं। यह कहकर वह बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था। 
 

Created On :   26 May 2020 2:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story