- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- शीघ्र होगा सक्करदरा तालाब का...
शीघ्र होगा सक्करदरा तालाब का सौंदर्यीकरण, चारों तरफ लगेगा सुरक्षा घेरा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सक्करदरा तालाब का सौंदर्यीकरण जल्द करने के निर्देश महापौर संदीप जोशी ने दिए। महापौर संदीप जोशी ने सोमवार को स्थानीय नगरसेवक व संबंधित अधिकारी सहित सक्करदरा तालाब का निरीक्षण किया। वहां की समस्याएं से अवगत हुए। दौरे में महापौर जोशी को कार्यकारी अभियंता अमिन अख्तर और निशिकांत भिवगडे ने सक्करदरा तालाब के नये सौंदर्यीकरण बाबत जानकारी दी। उन्होंने प्रस्तावित विकास कामों के नक्शे महापौर के सामने रखे। इस दौरान तालाब की सुरक्षा दीवार, तालाब के एक किनारे उद्यान में, एक किनारे राजे रघुजी भोसले के जीवन पर आधारित म्यूरल और उनके जीवन की जानकारी दी। तालाब से लगकर फूट कोर्ट, उद्यान बनेगा। तालाब से सटकर चलने के लिए जॉगिंग ट्रैक तैयार किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि इन सभी कामों की निविदा प्रक्रिया पूरी हो गई है। कार्यादेश देने के मार्ग पर है। जल्द से जल्द कार्यादेश वितरित कर प्रत्यक्ष काम की शुरुआत की जाएगी।
महापौर जोशी ने कहा कि सक्करदरा तालाब संदर्भ में सरकार से अनेक बार पत्र व्यवहार कर निधि मांगी गई थी। तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए सरकार से निधि मिली है। पहले ही विलंब हो गया है। अब जल्द से जल्द काम पूरे किए जाए। उन्होंने तालाब के भीतर स्वच्छता बाबात क्या उपाययोजना किए जा रहे हैं, इसका भी विचार करने को कहा। अधिकारियों ने बताया कि तालाब के चारों तरफ 7 से 8 फीट की सुरक्षा जाली लगाई जाएगी, ताकि तालाब में कोई कचरा न डाल सके। इस अवसर पर उपमहापौर कोठे, नेहरूनगर नगर जोन सभापति समिता चकोले, वैद्यकीय सेवा व आरोग्य समिति उपसभापति नागेश सहारे, प्रतोद दिव्या धुरडे, नगरसेविका रीता मुले, आरोग्य अधिकारी (स्वच्छता) डॉ. प्रदीप दासरवार, कार्यकारी अभियंता अमिन अख्तर, कार्यकारी अभियंता (जलप्रदाय) मनोज गणवीर, कार्यकारी अभियंता (विद्युत) अजय मानकर, उप अभियंता रुपराव राऊत, कनिष्ठ अभियंता श्यामसुंदर ढगे, आर्किटेक्ट निशिकांत भिवगडे, ठेकेदार ताहेर प्रमुखता से उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि त्योहारों के मौके पर सक्करदरा तालाब के चारों तरफ ग्रीन नेट य फिर अन्य सुरक्षा घेरा बनाया जाता है बावजूद इसके यह उतना सुरक्षित नहीं रह पाता लिहाजा पक्का सुरक्षा घेरा बनने से जहां तालाब का प्रदूषण कम होगा वहीं कई तरह के खतरों से भी बचा जा सकेगा।
Created On :   31 Dec 2019 1:43 PM IST