राज्य में 76 फीसद हो चुकी रबी फसलों की बुआई

Sowing of Rabi crops has been done in the state by 76%
राज्य में 76 फीसद हो चुकी रबी फसलों की बुआई
छत्तीसगढ़ राज्य में 76 फीसद हो चुकी रबी फसलों की बुआई

डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में रबी फसलों की बुआई 76 प्रतिशत हो चुकी है। रबी बोनी के लिए इस साल निर्धारित लक्ष्य 18 लाख 50 हजार हेक्टेयर के विरूद्ध अब तक 14 लाख 960 हेक्टेयर में रबी फसलों की बुआई पूरी की जा चुकी है। दलहनी फसलों में चना की बुआई सर्वाधिक 3 लाख 74 हजार 970 हेक्टेयर में हो चुकी है। इस साल तिवड़ा की बुआई लक्ष्य से लगभग 10 हजार हेक्टेयर रकबे में ज्यादा हुई है। तिवड़ा की बुआई के लिए चालू रबी सीजन में प्रस्तावित रकबा 2 लाख 46 हजार हेक्टेयर है, जबकि आज की स्थिति में 2 लाख 56 हजार 410 हेक्टेयर में तिवड़ा की बोनी हो चुकी है। 

कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक राज्य में 2 लाख 5 हजार 710 हेक्टेयर में गेहूं, 64 हजार 790 हेक्टेयर में मक्का, 6 हजार 750 हेक्टेयर में जौ-ज्वार तथा मोटे अनाज की बोनी पूरी कर ली गई। दलहनी फसलों की बुआई 7 लाख 52 हजार 980 हेक्टेयर में तथा तिलहनी फसलों की बुआई 1 लाख 88 हजार 750 हेक्टेयर में हो चुकी है। गन्ना की बुआई 17 हजार 360 हेक्टेयर में तथा साग-सब्जी एवं अन्य रबी फसलों की बुआई 1 लाख 32 हजार 830 हेक्टेयर में हो चुकी है।

Created On :   19 Jan 2022 11:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story