- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सूचना तंत्र को मजबूत करने की नसीहत...
सूचना तंत्र को मजबूत करने की नसीहत दी एसपी ने
डिजिटल डेस्क जबलपुर। बीते दिनों में सम्पन्न त्यौहार व कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए एसपी ने चीता मोबाइल के हवलदारों व आरक्षकों की एक बैठक ली। पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित बैठक में उन्होंने सभी को सूचना तंत्र मजबूत करने की नसीहत दी एवं उनकी समस्याओं से रू-ब-रू हुए। उन्होंने कहा कि आप सभी पुलिस की आँख-नाक-कान हैं और सभी का जिम्मा है कि शहर में किसी प्रकार की अवैधानिक गतिविधियाँ संचालित न होने पायें। उन्होंने हाल ही में सम्पन्न हुए त्यौहारोंं व संभावित कानून व्यवस्था ड्यूटी के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखते हुए अच्छी पुलिसिंग के लिए सभी को बधाई दी।
गुंडाबदमाशों पर नजर रखें
उन्होंने कहा कि आप सभी क्षेत्र में रहने वाले गणमान्य नागरिकों एवं आमजनों से अच्छा संवाद स्थापित करें, ताकि आपकी बीट को क्षेत्र में होने वाली हर छोटी से छोटी गतिविधियों की जानकारी लग सके साथ ही बीट क्षेत्र में रहने वाले सम्पत्ति संबंधी अपराधियों की गोपनीय रूप से गुजर-बसर की जाँच करें एवं गुंडाबदमाशों पर नजर रखें एवं क्षेत्र में किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या ईशू बनने की स्थिति में तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराएँ। सार्वजनिक स्थलों पर शराबखोरी न हो एवं गश्त के दौरान व्हिसल व सायरन का उपयोग करें और रात 1 बजे के बाद आने-जाने वालों से पूछताछ करें। बैठक में एएसपी संजीव उईके व आरआई मौजूद थे।
Created On :   18 Nov 2019 1:42 PM IST