सपा नेता देवेंद्र लोधी ने दी आंदोलन की चेतावनी

SP leader Devendra Lodhi warned of agitation
सपा नेता देवेंद्र लोधी ने दी आंदोलन की चेतावनी
पन्ना सपा नेता देवेंद्र लोधी ने दी आंदोलन की चेतावनी

डिजिटल डेस्क  पन्ना। विकासखण्ड अजयगढ अंतर्गत आने वाली तीन ग्राम पंचायतों कीरतपुर, सिंहपुर, प्रतापपुर के गरीब पात्र लोगों के आवेदन पत्र तीन माह पूर्व तहसीलदार मण्डल धरमपुर के यहां जमा किए गए थे लेकिन अभी तक तहसीलदार के यहां से गरीबी रेखा सूची में उन मांगों को नहीं जोडा गया है। ग्रामीणों ने क्षेत्र के सपा नेता देवेन्द्र सिंह लोधी के नेतृत्व में तहसीलदार को एक आवेदन पत्र देकर बतलाया गया है कि इसमें संबधित पटवारी की रिपोर्ट भी लग चुकी है। उसके बाद भी अभी तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। सपा नेता देवेन्द्र सिंह लोधी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वास्तविक गरीबों का नाम सूची मे नही जोड़ा जाता है तो उनको लेकर आन्दोलन किया जायेगा। श्री लोधी ने बतलाया कि आवेदकगणो ने आज से ०३ माह पूर्व तहसील कार्यलय मे बीपीएल के आवेदन जमा किये थे। उन्होने कहा कि इन तीनो पंचायतो के आवेदन करने वाले गरीब तहसील के चक्कर काटने के लिये मजबूर है लेकिन यह समय नही आ रहा है।ऐसा कौन सा कारण हे कि उनका नाम सूची में नही जोड़ा रहा है। शासन की योजनाओ से वास्तविक गरीब वंचित हो रहा है जबकि शासन गरीबो के कल्याण व उत्थान के लिये योजनायें चलाने का ढिंढौरा पीट रही है।

Created On :   25 Jan 2022 11:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story