एसपी पहुँचे ग्रामीण क्षेत्रों में, कोरोना संक्रमण से बचाव के निर्देश दिए 

SP reached rural areas, directed to prevent corona infection
एसपी पहुँचे ग्रामीण क्षेत्रों में, कोरोना संक्रमण से बचाव के निर्देश दिए 
एसपी पहुँचे ग्रामीण क्षेत्रों में, कोरोना संक्रमण से बचाव के निर्देश दिए 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संक्रमण के चलते आगामी दिनों में पर्वों को लेकर शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन कड़ाई से कराया जाए एवं सार्वजनिक स्थलों पर किसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होने न पाएँ। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने ग्रामीण थाना क्षेत्रों गोसलपुर, सिहोरा, मझौली, कटंगी, बेलखाड़ू आदि का दौरा कर अधिकारियों-कर्मचारियों से चर्चा की एवं कोरोना संक्रमण से बचाव के निर्देश दिए। 
दौरे के दौरान उन्होंने समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को मोहर्रम एवं गणेशोत्सव पर्व को ध्यान में रखते हुए आयोजकों की बैठक लेकर सभी को शासन के निर्देश से अवगत कराने व पर्व के दौरान कोई भी धार्मिक आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर नहीं आयोजित करने एवं सक्रमण से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए। इस दौरान एएसपी ग्रामीण  शिवेश सिंह बघेल एवं एसडीओपी सिहोरा श्रीमती भावना मरावी एवं थाना प्रभारी आदि मौजूद थे। 


 

Created On :   27 Aug 2020 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story