चौहानी श्मशानघाट में चिता से उठीं चिंगारियों ने मदन महल की पहाड़ी पर फैलाई आग

Sparks sparked by fire at Chuhani crematorium in Madan Mahals hill
चौहानी श्मशानघाट में चिता से उठीं चिंगारियों ने मदन महल की पहाड़ी पर फैलाई आग
चौहानी श्मशानघाट में चिता से उठीं चिंगारियों ने मदन महल की पहाड़ी पर फैलाई आग

उधर दमोहनाका स्थित ननि के कंट्रोल-कमांड सेंटर में एसी की कूलिंग गैस रिसने से हड़कंप, कई जगहों पर हुए अग्नि हादसे
 डिजिटल डेस्क जबलपुर
। चौहानी श्मशामघाट में लगातार हो रहे कोरोना मृतकों के दाह-संस्कार के कारण जगह कम पड़ रही है। निर्धारित शेड और आसपास की जगहें फुल हो चुकी हैं, इसलिए मदन महल की पहाडिय़ों के पास तक शव जलाए जा रहे हैं। इसी वजह से रविवार की सुबह अचानक तेज हवाओं के चलने से जलती चिताओं से उठीं चिंगारियों ने मदन महल की पहाडिय़ों पर आग फैला दी। सूखी झाडिय़ों में फैली आग तेजी से बढऩे लगी, सूचना मिलने पर नगर निगम फायर ब्रिगेड की गाडिय़ाँ तत्काल मौके पर पहुँच गईं और हालात बिगडऩे से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारण दाह-संस्कार के लिए पहुँचे लोग दहशत में आग गए थे। दमकल विभाग की तत्परता से जहाँ लोगों को राहत मिली बल्कि जंगल में आग फैलने से भी बच गई। 
एसी की गैस रिसने से मचा हड़कंप 
 दमोहनाका स्थित नगर निगम के कंट्रोल एण्ड कमांड सेंटर से रविवार की सुबह अचानक धुआँ उठता देख लोग दहशत में आ गए। आग लगने के अनुमान पर लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी और टीम भी तत्काल पहुँच गई, लेकिन जब चैक किया गया तो पता चला कि आग नहीं लगी थी बल्कि एसी के कम्प्रेशर में लोड पडऩे से कूलिंग गैस रिसने लगी थी। जिसे तत्काल सुधारकर लोगों का भ्रम दूर कर दिया गया। इसी तरह टेमरभीटा के पास ग्राम कैलवास के पास नरवाई में आग लगी थी, जिसे दमकल टीम ने मौके पर पहुँचकर बुझाया।
 

Created On :   19 April 2021 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story