राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष

Special at Community Health Center on National Dengue Day
राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष
पन्ना राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष

डिजिटल डेस्क, पन्ना। राष्ट्रीय डेंगू दिवस १६ मई २०२२ के अवसर पर अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विशेष बैठक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नगरीय क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम की उपस्थिति में डेंगू फैलने का कारण और रोकथाम के उपाय की जानकारी दी गई एवं अपने कार्य क्षेत्र के वार्डों में जन समुदाय को डेंगू एवं मलेरिया से बचाव हेतु मच्छर पनपने वाले स्त्रोतों का पता लगाकर सप्ताह में एक दिन जमा पानी को खाली करना, मच्छरदानी का प्रयोग करना, रात में नीम की पत्तियों का धुंआ करना, घरों के आसपास जमा पानी में जला ऑयल डालकर मच्छर के लार्वा नष्ट करना इत्यादि जानकारी देकर आम लोगों को जागरूक करने की शपथ दिलाई गई जिससे मच्छरों को पनपने से रोकते हुए अपने शहर को डेंगू और मलेरिया से मुक्त किया जा सके। 


 

Created On :   17 May 2022 5:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story