डेंगू और मलेरिया पर नियंत्रण के लिए घर-घर चल रहा सर्वे

Special Campaign- Door to door survey to control Dengue and Malaria
डेंगू और मलेरिया पर नियंत्रण के लिए घर-घर चल रहा सर्वे
विशेष मुहिम डेंगू और मलेरिया पर नियंत्रण के लिए घर-घर चल रहा सर्वे

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। मौसम के बदलाव के साथ सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों के साथ डेंगू, मलेरिया बीमारी के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही हैं। पिछले कुछ दिनों में निजी व सरकारी अस्पतालों में बुखार के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला मलेरिया कार्यालय व नागरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोंदिया के संयुक्त तत्वावधान में 18 से 30 अक्टूबर की कालावधि तक मलेरिया, डंेगू सहित अन्य कीटकजन्य व जलजन्य बीमारियों पर जनजागरण करने की दृष्टि से जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. वेदप्रकाश चौरागड़े के मार्गदर्शन में विशेष मुहिम चलाई गई है। कोई भी बुखार यह मलेरिया हो सकता है। जिससे बचने के लिए रक्त नमूने लेकर तत्काल निदान आरडीके कीट द्वारा किया जा रहा है। इस मुहिम के तहत आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर बुखार के मरीजों का सर्वे करने के साथ-साथ नागरिकों में कीटकजन्य एवं जलजन्य बीमारियों से बचने संबंधी उपायों को लेकर जनजागरण किया जाएगा। गृह भेंट के दौरान कंटेनर सर्वेक्षण कर दूषित कंटेनर में इल्ली नाशक टेमीफास डालने के साथ ही दूषित कंटेनर घर मालिकों को दिखाकर खाली करने का काम इस मुहिम के माध्यम से किया जा रहा है। डा. चौरागड़े ने जनता से आह्वान किया है कि मलेरिया, डंेगू बीमारी से बचाव करने के लिए सप्ताह में एक दिन सूखा पालन करें। घर में रखे पानी के बर्तन साफ सुथरे कर एक दिन सूखा रखे। ड्रम, कुलर, पानी की टंकी, फूलदान में संग्रहित पानी को खाली कर दें। किसी भी स्थान पर पानी का संग्रहण न होने दें। सोते समय नियमित रूप से मच्छरदानी का उपयोग करें। बुखार आने पर तत्काल नजदीकी अस्पताल में जाकर रक्त की जांच कराए तथा घर के बाहर संग्रहित पानी में गाड़ी का जला हुआ आइल डालने की जानकारी उन्होंने दी। 

Created On :   27 Oct 2021 7:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story