भोपाल में टूरिज्म हेतु प्रशिक्षित हुए विशेष मास्टर ट्रेनर

Special master trainer trained for tourism in Bhopal
भोपाल में टूरिज्म हेतु प्रशिक्षित हुए विशेष मास्टर ट्रेनर
पन्ना भोपाल में टूरिज्म हेतु प्रशिक्षित हुए विशेष मास्टर ट्रेनर

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। शासन के निर्देशानुसार पन्ना से पाँच प्रशिक्षार्थियों द्वारा टूरिज्म प्रत्यास्मरण कार्यक्रम अंतर्गत आरसीवीपी प्रशासन एकेडमी नरोन्हा भोपाल में जिले से कुछ विभागों से कर्मचारी आदि का चयन कर प्रशिक्षित किया गया। पन्ना जिला हीरों की नगरी एवं टाइगर रिजर्व हेतु पूर्व से ही विख्यात है परन्तु पन्ना में इसके अतरिक्त अभी अन्य ऐसे स्थान जगह आदि है जहाँ पर कुछ करके विशेष जिले का दर्जा मिल सकता है। जैसे रानीपुरा डेम, पण्डवन, शेल चित्र, मंदिर आदि इसके अतरिक्त टूरिज्म के माध्यम से रोजगार को बढावा देना साथ ही टूरिज्म के द्वारा आय वृद्धि किये जाने के अतिरिक्त पुरानी धरोहर का संरक्षण अन्य कार्य हेतु विशेष मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षित हुए है। जिसमें शिवादित्य सिंह, कला इतिहासकार. राष्ट्रीय संग्रहालय संस्थान नई दिल्ली, अनिल मिश्रा एनआरएलएम अंकित पाण्डेय एनआरएलएम, जागेश्वर ताम्बरकार एवं श्री राम सेन प्रशिक्षित हुए। 

Created On :   5 March 2022 10:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story