एनएमडीसी लिमिटेड हीरा खनन परियोजना में विशेष कार्यक्रम का आयोजन

Special program organized in NMDC Limited Diamond Mining Project
एनएमडीसी लिमिटेड हीरा खनन परियोजना में विशेष कार्यक्रम का आयोजन
पन्ना एनएमडीसी लिमिटेड हीरा खनन परियोजना में विशेष कार्यक्रम का आयोजन

डिजिटस डेस्क पन्ना। विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर १० जनवरी २०२२ को हीरा खनन परियोजना और नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति पन्ना के संयुक्त तत्वावधान में वर्चुअल माध्यम से स्वरचित काव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। एस.के. जैन मुख्य महाप्रबंधक हीरा खनन परियोजना जो कि नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति पन्ना के अध्यक्ष एवं संरक्षक हैं उनके नेतृत्व और अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में डीएव्ही पब्लिक स्कूल मझगवां के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मातृभूमि और देशप्रेम पर स्वरचित कविताएं सुनाकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में डॉ. अभिजीत कुमार मिश्रा, प्रबंधक कार्मिक के. चंद्रशेखर, महाप्रबंधक एम एंड एस और कर्मचारी संघों के महामंत्रीद्वय समर बहादुर सिंह और भोला प्रसाद सोनी व अध्यक्षद्वय बाबूलाल और वीरेंद्र सिंह परियोजना सम्मेलन कक्ष में उपस्थित रहे। जबकि रूद्रनाथ मिश्र उप महाप्रबंधक राजभाषा एनएमडीसी मुख्यालय हैदराबाद, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति पन्ना के सदस्य एवं क्षेत्रीय कार्यालयों और डीएव्ही पब्लिक स्कूल के शिक्षक व विद्यार्थियों ने ऑनलाइन माध्यम से जुडकर इस कार्यक्रम में भाग लिया। स्वरचित काव्य संगोष्ठी का संचालन देबाशीष घोष प्रबंधक राजभाषा ने किया। ज्ञात हो कि राष्ट्रभाषा प्रचार समिति वर्धा के तत्वावधान में दिनांक 10 से 12 जनवरी १975 को नागपुर विश्वविद्यालय के प्रांगण में प्रथम विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन किया गया।  इस आयोजन को यादगार बनाते हुए वर्ष 2006 में भारत सरकार ने प्रतिवर्ष 10 जनवरी को विश्व हिन्दी दिवस मनाए जाने का निर्णय लिया। 

Created On :   12 Jan 2022 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story