- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के...
गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन
डिजिटल डेस्क जबलपुर । रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधा देने और त्योहार के समय अतिरिक्त यातायात क्लियर करने के लिए स्पेशल गाड़ी संख्या 05063 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य 20 अगस्त को एक तरफा एक ट्रिप के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी से होकर गन्तव्य को जाएगी।
रीवा-इतवारी स्पेशल ट्रेन में लगेगा अतिरिक्त कोच
रेल प्रशासन द्वारा गाडिय़ों में प्रतीक्षा की संख्या को कम करने की मंशा से गाड़ी संख्या 01754 रीवा से इतवारी स्पेशल ट्रेन में 18 अगस्त व 21 अगस्त को अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं। इसी तरह हबीबगंज-अधारताल, भोपाल-सिंगरौली-भोपाल, दुर्ग-भोपाल-दुर्ग एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों को 20 अगस्त से चलाने का निर्णय लिया गया है।
रिजर्व टिकट जरूरी की गई - यह गाडिय़ां पूरी तरह रिजर्व हैं। इसलिए इनमें कंफर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी गई है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन करें।
Created On :   18 Aug 2021 2:44 PM IST