ओमिक्रॉन से बचाव के लिए चलाया जा रहा विशेष टीकाकरण अभियान

Special vaccination campaign being run to protect against Omicron
ओमिक्रॉन से बचाव के लिए चलाया जा रहा विशेष टीकाकरण अभियान
गोंदिया ओमिक्रॉन से बचाव के लिए चलाया जा रहा विशेष टीकाकरण अभियान

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। जिले में 16 जनवरी 2021 से कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी तरह 23 दिसंबर 2021 के राज्य सरकार द्वारा घोषित प्रारूप के अनुसार गोंदिया जिला बारहवें स्थान पर होकर जिले में प्रथम डोज टीकाकरण का प्रमाण 90.85 व दूसरा डोज का प्रमाण 64.27 प्रतिशत है। आज भी 10 प्रतिशत लोगों ने कोविड टीकाकरण का प्रथम डोज नहीं लिया है। इसके लिए जिले में प्रथम डोज का प्रमाण शत प्रतिशत करने के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन ने विशेष टीकाकरण अभियान का आयोजन करने का निर्णय लिया है। जिले में 27 दिसंबर से 1 जनवरी की कालावधि तक विशेष टीकाकरण शिविर का शुभारंभ किया गया है। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्रामीण अस्पतालों में अतिरिक्त टीकाकरण केंद्र निर्माण किए गए हैं। जहां पर टीका उपलब्ध करवाया गया है। गांवों में ग्राम पंचायत, आशासेविका व स्वास्थ्य कर्मचारियों के माध्यम से हर घर दस्तक अभियान अंतर्गत जनजागृति की जाएगी। स्वास्थ्य प्रशासन की ओर से जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. नितीन कापसे के माध्यम से जिले के सभी नागरिकों से आह्वान किया गया है कि प्रथम व दूसरा डोज जल्द से जल्द लिया जाए। क्योंकि कोविड संक्रमण की तीसरी लहर व नए ओमिक्रॉन वैरिएंट का प्रवेश रोकने के लिए टीकाकरण ही एकमात्र विकल्प है। कोविड टीकाकरण होने के बाद भी नियमों का कड़ाई से पालन करना आवश्यक है। जैसे नियमित मास्क का उपयोग, बार-बार हाथों को धोने, भीड़ न करते हुए आपस में दूरी रखने, कोविड जैसे लक्षण दिखाई देने पर शासकीय अस्पताल में आरटीपीसीआर जांच करने व बाहर देश तथा अन्य राज्यों से आने पर चिकित्सा विशेषज्ञों का मार्गदर्शन लेकर आइसोलेशन में रहे आिद नियमों का पालन करने का आह्वान प्रशासन ने नागरिकों से किया है। 

खातिया में भी नागरिकों को लगायी गई वैक्सीन

विशेष टीकाकरण अभियान के तहत गोंदिया तहसील के ग्राम खातिया में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों व आशा सेविकाओं द्वारा घूम-घूम कर नागरिकों को टीका लगाया गया। इस अवसर पर डा. स्मिता वैद्य, एएनएम बी.एस. भगत, आर.एम. ढेंगे, आशा सेविका चित्रा डोंगरे, संगीता बोहरे उपस्थित थे।


 

Created On :   28 Dec 2021 6:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story